कॉन्ग्रेस पार्टी ने यूँ तो महिला दिवस के मौके पर सोमवार (मार्च 8, 2021) को महिलाओं के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया, लेकिन विडंबना ये देखिए कि उसी कार्यक्रम में पार्टी की एक महिला नेता का अपमान हुआ। लखनऊ में ये घटना तब हुई, जब कॉन्ग्रेस पार्टी ने शहर भर की महिलाओं को सम्मान देने के लिए बुला लिया। अभद्रता का आरोप अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम पर लगा है।
इस बारे में पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गाँधी के पास लिखित शिकायत भी दर्ज कराई गई है। पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सदफ जाफर ने आरोप लगाया है कि उनके साथ अभद्रता कर के उन्हें मंच से उतार दिया गया। ये मामला तब सामने आया है, जब उत्तर प्रदेश में पार्टी अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों में जोर-शोर से जुटी हुई है। इसी क्रम में महिलाओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य इकाई के अलावा अल्पसंख्यक विभाग ने अपनी रणनीति के तहत 100 अल्पसंख्यक श्रमजीवी महिलाओं को आमंत्रित किया था। मंच पर आसीन वक्तागण महिलाओं को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे। ऐसे में सदर जाफ़र जैसे ही आकर मंच पर बैठीं, शाहनवाज आलम आक्रोशित हो गए और उन्होंने उन्हें नीचे उतार दिया। उनके साथ सबके सामने अभद्रता की गई। ये सब कुछ प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की मौजूदगी में हुआ।
लखनऊ 8 मार्च 2021
— MohdtalhaINC (@TirangaBhaiya) March 8, 2021
विश्व महिला दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की तरफ से पूरे प्रदेश में महिलाओं को प्रियंका गांधी की तस्वीर वाला मेडल और प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया।@INCUttarPradesh @AjayLalluINC @priyankagandhi @anilinsaf @tanujpuniaINC pic.twitter.com/2mwZki2nMr
हालाँकि, किसी भी वरिष्ठ नेता ने तब हस्तक्षेप करने की जहमत नहीं उठाई। पार्टी आलाकमान ने महिलाओं के सम्मान की बात करते हुए लिखित शिकायत के जवाब में कहा है कि कार्रवाई की जाएगी। वहीं आलम का कहना है कि ये सब व्यवस्था के तहत किया गया और किसी के साथ अभद्रता नहीं हुई। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कॉन्ग्रेस पार्टी के कार्यक्रम में इस तरह की हरकत के बाद पार्टी की किरकिरी हुई है।