दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा लगातार आम आदमी पार्टी के झूठों का पर्दाफाश कर रही है। बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महिला सुरक्षा मामले पर केजरीवाल सरकार की पोल खोलते हुए उनकी मंशा पर सवाल उठाए थे। अब स्वास्थ्य मामले पर नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने केजरीवाल सरकार को घेरा है। साथ ही कहा है कि दिल्ली में ओछी राजनीति करने के लिए केजरीवाल ने जो किया उसका उन्हें जवाब देना होगा
शिक्षा की क्रांति के बाद अब केजरीवाल सरकार की स्वास्थ्य क्रांति की पोल खुली।
— Amit Shah (@AmitShah) January 30, 2020
क्या इसमें दिल्ली का गरीब अपना ऑपरेशन करवायेगा?
अपनी स्वार्थी राजनीति के लिए दिल्ली के गरीब को मोदी जी की ‘आयुष्मान योजना’ से दूर रख उसके जीवन से खेलने का जो पाप आपने किया है उसका जवाब आप को देना होगा। https://t.co/ojuVS8ur1o
नड्डा ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार ने हर साल 1000 मोहल्ला क्लीनिक खोलने का वादा किया था। 1000 क्लीनिक खोलना तो दूर, जो क्लीनिक खोले उनमें भी न दवाएँ हैं और न पर्याप्त सुविधाएँ।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वीडियो को शेयर करते हुए केजरीवाल पर आरोप लगाया कि ‘आप’ की ओछी राजनीति ने दिल्ली के गरीबों को सालाना 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज देने वाली मोदी जी की ‘आयुष्मान भारत योजना’ से भी वंचित रखा।
अब इसी ट्वीट और वीडियो को शेयर करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने केजरीवाल को घेरते हुए कहा कि शिक्षा की क्रांति के बाद अब केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य क्रांति की पोल खुल गई है। उन्होंने नड्डा के वीडियो को आधार बनाकर पूछा कि क्या इसमें दिल्ली का गरीब अपना ऑपरेशन करवाएगा?
उन्होंने कहा, “अपनी स्वार्थी राजनीति के लिए दिल्ली के गरीब को मोदी जी की ‘आयुष्मान योजना’ से दूर रख उसके जीवन से खेलने का जो पाप आपने किया है उसका जवाब आप को देना होगा।”