दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित राव IAS एकेडमी के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन विद्यार्थियों की मौत के मामले में राजनीति शुरू हो गई है। नगर निगम और दिल्ली सरकार वाली आम आदमी पार्टी के नेता-मंत्री भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद पर आरोप लगा रहे हैं। राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र से AAP विधायक दुर्गेश पाठक ने घटना का दोष भाजपा पर मढ़ा है।
पाठक ने कहा, “अभी वहाँ (घटनास्थल) पर पानी तो निकल गया है, लेकिन अब हद हो गई है। दिल्ली के सिर्फ ओल्ड राजेंद्र नगर में नहीं, बहुत सारी जगहों पर कोचिंग इंस्टीट्यूट बेसमेंट को कमर्शियल परपश के यूज कर रहे हैं। यहाँ के बारे में बताया जा रहा है कि यहाँ वॉटर लॉगिंग होती है। पानी सड़क से निकल रहा था। इनके (राव IAS इंस्टीट्यूट) बेसमेंट में बच्चे पढ़ रहे थे।”
उन्होंने आगे कहा, “वहाँ से कोई गाड़ी गुजरी है और उनका दरवाजा टूटा है, जिसके कारण उनके बेसमेंट पानी गया है। लेकिन, बेसमेंट में बच्चे पढ़ क्यों रहे थे? वहाँ लाइब्रेरी खोल रखी है। यह टोटल क्रिमिनल एक्टिविटी है। इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इसमें जो भी ऑफिसर रिस्पॉन्सिबल है, उसके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसे तो पूरी दिल्ली बर्बाद हो जाएगी।”
स्थानीय विधायक पाठक ने कहा, “खुद मैं 20 दिन पहले दिल्ली जल बोर्ड के CEO से मिलकर आया था। जल बोर्ड के नीचे लेवल के अधिकारियों से मिलकर आया। एमसीडी के अधिकारियों से मिलकर आया। ड्रेनेज मशीनों की माँग कर रहा हूँ। जहाँ 10 मशीनों की माँग की, वहाँ दो मशीनें आ रही हैं। 2 घंटे के लिए मशीनें आ रही हैं। उसमें है कमी, मैं मानता हूँ।”
हालाँकि, सारा दोष कोचिंग संस्थानों पर डालते हुए विधायक पाठक ने कहा, दिल्ली का ड्रेनेज सिस्टम बर्बाद है। इसका कारण है कि यहाँ (एमसीडी में) 15 साल सत्ता में भारतीय जनता पार्टी रही। ड्रेनेज पर उसने कोई काम नहीं किया। हमलोग एक साल से सत्ता में आए हैं। ड्रेनेज के ऊपर काम कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि जब तक बेसमेंट के ऊपर ऐक्शन नहीं होगा, तब ऐसी चीजें चलती रहेंगी।
#WATCH | On Delhi's Old Rajendra Nagar Coaching Centre incident, AAP MLA Durgesh Pathak says, "The water has receded now but enough is enough… This is a completely criminal activity, strict action should be taken against the officials who are responsible… Desilting (of drain)… pic.twitter.com/h1NRcbLfKl
— ANI (@ANI) July 28, 2024
जिस जगह यह घटना हुई है, उस क्षेत्र के AAP विधायक इस घटना की जिम्मेदारी अपने ऊपर लेने को तैयार नहीं हैं। ड्रेनेज सिस्टम और साफ-सफाई एमसीडी के अंतर्गत आता है। एमसीडी में आम आदमी पार्टी की सरकार है। इसलिए पाठक इस पूरे मामले को बेसमेंट का मुद्दा बता रहे हैं। वहीं, दिल्ली में भी AAP की ही सरकार है। फिर भी वे अपनी जिम्मेदारी मानने को तैयार नहीं हैं।
सबसे बड़ी ये है कि एमसीडी के मेयर शैली ओबरॉय राजेंद्र नगर से सटे पूर्वी पटेल नगर से AAP की पार्षद हैं। वे पटेल नगर में पली-बढ़ी और शिक्षा ग्रहण की हैं। यहीं रहते हुए मेयर भी बनीं। इसके बावजूद वे इलाके को जल-जमाव से निजात नहीं दिला पाईं। अभी पिछले सप्ताह ही यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्र की पानी में करंट तोड़ने से मौैत हो गई थी। फिर राजेंद्र नगर की घटना हो गई।
वहीं, इस घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मिलने के लिए AAP की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल पहुँची थी। इसके बाद छात्रों ने उन्हें लौटाते हुए कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने ‘स्वाति मालीवाल वापस जाओ’ के नारे लगाते हुए कहा कि वे उन्हें राजनीति नहीं करने देंगी। उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी ही पार्टी की सरकार को घेरा।
उधर, दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी ने इस घटना का मजिस्ट्रेट से जाँच कराने के लिए कहा है और 24 घंटे में रिपोर्ट माँगी है। वहीं, मेयर शैली ओबेरॉय ने एमसीडी आयुक्त को निर्देश दिया है कि दिल्ली में एमसीडी के अधिकार में आने वाले वैसे कोचिंग सेंटर के खिलाफ कार्रवाई की जाए, जो अवैध रूप से बेसमेंट में चल रहे हैं। राजेंद्र नगर की जाँच कराकर उसकी रिपोर्ट भी माँगी है।
दिल्ली भाजपा के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “यह एक हत्या है और अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार का एक उदाहरण है। स्थानीय लोगों ने आप विधायक दुर्गेश पाठक से कई बार नाले की सफाई करवाने का आग्रह किया था। लेकिन उन्होंने नहीं करवाए।” वहीं, भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि इस मृत्यु की जिम्मेदार केजरीवाल की सरकार है।