Saturday, November 16, 2024
Homeराजनीतिदिल्ली में MCD चुनाव की तारीखों का ऐलान: 250 सीटों में से आधी महिलाओं...

दिल्ली में MCD चुनाव की तारीखों का ऐलान: 250 सीटों में से आधी महिलाओं के लिए आरक्षित, प्रत्याशी खर्च कर सकेंगे 8-8 लाख रुपए

दिल्ली में MCD चुनावों के लिए 7 नवंबर से 14 नवंबर तक नामांकन दाखिल किए जाएँगे। नामांकन दाखिल वापस करने की आखिरी तारीख 19 नवंबर है। वोटिंग 4 दिसंबर को होगी और नतीजे 7 दिसंबर को सामने आएँगे।

चुनाव आयोग ने शुक्रवार (4 नवंबर 2022) को दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election) की तारीखों का ऐलान किया है। एक ओर जहाँ दिल्ली में हुए परिसीमन के बाद वार्ड की संख्या कम हो गई है। वहीं दूसरी ओर, चुनाव आयोग ने आधी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित कर दी हैं। इन चुनावों के लिए 7 नवंबर से 14 नवंबर तक नामांकन दाखिल किए जाएँगे। नामांकन दाखिल वापस करने की आखिरी तारीख 19 नवंबर है। वोटिंग 4 दिसंबर को होगी और नतीजे 7 दिसंबर को सामने आएँगे।

दिल्ली MCD चुनाव में 22 वार्ड कम हो गए हैं। यहाँ अब तक कुल 272 वार्ड थे लेकिन परिसीमन के बाद वार्ड की संख्या घट कर 250 रह गई है। परिसीमन के कारण कई वार्डों के क्षेत्र में भी बदलाव हुआ है। कई वार्डों का क्षेत्र बढ़ गया है जबकि कुछ के क्षेत्रों में कमी आई है। इसी प्रकार वोटर्स की संख्या में भी बदलाव हुआ है।

उल्लेखनीय है कि पहले दिल्ली नगर निगम को तीन भागों में विभाजित किया गया था। उत्तरी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली और पूर्वी दिल्ली। बीते 15 सालों से तीनों ही जोन या नगर निगम में भाजपा का ही कब्जा रहा है। इसी साल मई में केंद्र सरकार ने तीनों नगर निगम क्षेत्रों (MCD) को मिलाकर एक कर दिया था। इसका मतलब यह है कि अब दिल्ली में तीन की जगह केवल एक ही महापौर (मेयर) होगा। यानी अब तीन की जगह एक ही मेयर पूरी दिल्ली को चलाएगा।

गौरतलब है, दिल्ली विधानसभा में 70 सीटें हैं लेकिन नगर निगम चुनाव सिर्फ 68 सीटों में ही होगा। दिल्ली केंट और दिल्ली विधानसभा को नगर निगम क्षेत्र से बाहर रखा गया है। नगर निगम की निर्धारित 250 सीटों में से आधी महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं। वहीं, 42 सीटें अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व रखी गई हैं। चुनाव आयोग ने प्रत्येक प्रत्याशी द्वारा किए जाने वाले खर्च के दायरे में भी बढ़ोतरी की है। इससे पहले हुए चुनाव में प्रत्याशी 5.75 लाख रुपए तक खर्च कर सकते थे। हालाँकि, अब इसे बढ़ाकर 8 लाख रुपए किया गया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिनके पति का हुआ निधन, उनको कहा – मुस्लिम से निकाह करो, धर्मांतरण के लिए प्रोफेसर ने ही दी रेप की धमकी: जामिया में...

'कॉल फॉर जस्टिस' की रिपोर्ट में भेदभाव से जुड़े इन 27 मामलों में कई घटनाएँ गैर मुस्लिमों के धर्मांतरण या धर्मांतरण के लिए डाले गए दबाव से ही जुड़े हैं।

‘गालीबाज’ देवदत्त पटनायक का संस्कृति मंत्रालय वाला सेमिनार कैंसिल: पहले बनाया गया था मेहमान, विरोध के बाद पलटा फैसला

साहित्य अकादमी ने देवदत्त पटनायक को भारतीय पुराणों पर सेमिनार के उद्घाटन भाषण के लिए आमंत्रित किया था, जिसका महिलाओं को गालियाँ देने का लंबा अतीत रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -