पश्चिम बंगाल में तृणमूल कॉन्ग्रेस (टीएमसी) के जीतने के बाद बीजेपी दफ्तर में तोड़फोड़, आगजनी और उसके कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया। अब तमिलनाडु में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। द्रमुक (DMK) के लोगों पर आरोप है कि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के नाम पर चलाई जा रही अम्मा कैंटीन में तोड़फोड़ की।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अन्ना द्रमुक (AIADMK) का आरोप है कि कैंटीन में तोड़फोड़ राजनीतिक प्रतिशोध के चलते की गई। पार्टी ने वीडियो के हवाले से पहले के डीएमके शासनकाल में कानून-व्यवस्था के हाल की याद दिलाई है।
अन्ना द्रमुक ने सत्ता परिवर्तन के बाद राजनीतिक हिंसा की कुछ तस्वीरें और वीडियो अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में तीन आदमी और एक लड़का कैंटीन परिसर के भीतर और बाहर लगे बैनर और पोस्टर उखाड़ने के साथ वहाँ तोड़फोड़ करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद द्रमुक (DMK) कार्यकर्ताओं को पार्टी से बाहर निकाल दिया गया है।
சென்னை ஜெ.ஜெ.நகர் அம்மா உணவகத்தில் இருந்த ஊழியர்களை உருட்டு கட்டையால் தாக்கி திமுகவினர் கொலைவெறி தாக்குதல். pic.twitter.com/96QwTMWFOP
— AIADMK (@AIADMKOfficial) May 4, 2021
इन बोर्डों पर तमिल भाषा में “अम्मा कैंटीन” लिखा हुआ है। साथ ही उन पर वहाँ परोसे जाने जाने व्यंजनों की भी जानकारी दी गई है। इस कैंटीन में गरीबों को सस्ते दामों में भरपेट भोजन मिलता था। तोड़फोड़ की घटना सामने आते ही एआईएडीएमके (AIADMK) समर्थकों ने इस पर नाराजगी जताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँग की है।
— AIADMK (@AIADMKOfficial) May 4, 2021
वहीं, द्रमुक नेता और चेन्नई के पूर्व महापौर मा. सुब्रमण्यम ने कहा कि आज हमें खबर मिली कि अम्मा कैंटीन में तोड़फोड़ की गई है। हमें पता चला है कि इसमें 2 लोग शामिल थे। ये दोनों केवल साधारण DMK कैडर हैं, वे पार्टी में किसी पद पर नहीं थे। विधायक ने बताया कि पार्टी ने उनके विरुद्ध पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Today we got a message, Amma canteen was vandalized in Chennai. We got to know that 2 people were involved in this. These two are just ordinary DMK cadres, they don’t hold a post in DMK. We ourselves gave a complaint about these two and they were arrested: Ma Subramanian, DMK MLA pic.twitter.com/2JolYLk7Ai
— ANI (@ANI) May 4, 2021
बता दें कि तमिलनाडु की राजनीति में AIADMK कई दशकों तक सत्ता पर काबिज रही है, लेकिन इस तरह की हिंसक खबरें अब तक सामने नहीं आईं। इस बार चुनावी नतीजे घोषित होने के बाद डीएमके के सीएम कैंडिडेट एमके स्टालिन को निवर्तमान मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने बधाई भी दी थी। लेकिन अम्मा कैंटीन में हुए इस हमले के बाद दोनों दलों के बीच एक बार फिर बढ़ सकती है।