दलित समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में गिरफ्तार कॉन्ग्रेस के सहयोगी दल द्रविड़ मुनेत्र कझगम (DMK) के राज्यसभा सांसद आरएस भारती को अंतरिम जमानत दे दी गई है। भारती के वकील शनमुगासुंदरम ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने आरोप लगया कि गिरफ्तारी का एकमात्र कारण मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज कराना था।
The sole reason for his arrest was that he has been filing complaints against Chief Minister & other ministers for their corruption. We have filed an application & court has given interim bail: Shanmugasundaram, RS Bharathi’s Advocate #TamilNadu https://t.co/pFVHQkOvNl pic.twitter.com/WWSEyFaFvm
— ANI (@ANI) May 23, 2020
बता दें कि पुलिस ने आज (मई 23, 2020) सुबह आरएस भारती को चेन्नई से गिरफ्तार किया था। उन्हें 14 फरवरी 2020 को आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। भारती के खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Tamil Nadu: RS Bharathi, Dravida Munnetra Kazhagam (DMK) Rajya Sabha MP arrested by Chennai police for his alleged hate speech against people from scheduled castes (SC) community on 14th February 2020. (file pic) pic.twitter.com/PsOmyK2ENU
— ANI (@ANI) May 23, 2020
जानकारी के मुताबिक आदि तमिल मक्कल काची के प्रमुख कल्याण कुमार की शिकायत के बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की। चेन्नई पुलिस ने भारती को अलंदुर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था। शिकायतकर्ता ने भारती पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अपने भाषण से न केवल न्यायमूर्ति वरदराजन का अनादर किया, बल्कि पूरी अनुसूचित जाति (SC) समुदाय के लोगों के लिए घृणास्पद टिप्पणी की।
RS Bharathi was taken to RGGH for medical checkup. Speaking to media, he said this is a conspiracy by the ruling government. He added that he won’t succumb to any pressure and will continue to expose the irregularities of the AIADMK government. pic.twitter.com/9V2NKTAlen
— Janardhan Koushik (@koushiktweets) May 23, 2020
गिरफ्तारी से कुछ मिनट पहले ही पत्रकारों से बात करते हुए भारती ने कहा था कि उनके भाषण को संदर्भ से बाहर ले जाया गया। उन्होंने सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा था कि शिकायतकर्ता ने भाषण से कुछ लाइनों को निकाला और कहने के मतलब को अलग तरह से पेश किया।
भारती उसी भाषण की बात कर रहे थे, जिसे लेकर उनकी गिरफ्तारी की गई है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो क्लिप में भारती ने दलित जजों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। भारती ने भी अपनी गिरफ्तारी को सत्ताधारी AIDMK की साजिश बताया था। सांसद ने कहा था कि शुक्रवार शाम को उन्होंने मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में शिकायत दर्ज कराई थी, इसीलिए अचानक उनकी गिरफ्तारी की गई।
उन्होंने यह भी कहा था कि एक समूह द्वारा सोशल मीडिया पर उन्हें बदनाम करने के लिए कैंपेन चलाया जा रहा है। इसमें उनके एक भाषण का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। गौरतलब है कि भारती ने मीडिया कंपनियों की तुलना रेड लाइट एरिया से की थी, जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था। इसके अलावा उन्होंने ब्राह्मणों को ‘कुत्ता’ कहा था। DMK नेता के खिलाफ चेन्नई के दो पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज है।