महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार (फरवरी 21, 2020) को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता वारिस पठान के विवादित बयान की निंदा की, जिसमें वारिस ने कहा था कि 15 करोड़ मु***न देश के 100 करोड़ हिंदुओं पर भारी हैं। फडणवीस ने कहा कि बहुसंख्यक समुदाय की सहिष्णुता को उसकी कमजोरी न समझा जाए।
Waris Pathan’s statement is extremely serious.
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) February 21, 2020
He must apologise & State Govt must take serious action.
वारिस पठाण यांचे विधान अतिशय गंभीर आहे.
त्यांनी माफी मागावी आणि राज्य सरकारने सुद्धा त्यांच्यावर कडक कारवाई करावी.
हिंदू सहिष्णू आहे, पण, दुर्बल नाही!https://t.co/K4mAuwEvbc pic.twitter.com/TBGSmu3dPs
बता दें कि पिछले दिनों CAA के ख़िलाफ गुलबर्ग में रैली आयोजित करते हुए वारिस पठान के भाषण का एक वीडियो सामना आया था। भाषण में वारिस पठान ने सीएए के ख़िलाफ़ बोलते हुए कहा था, “उनकी संख्या अभी 15 करोड़ है, लेकिन ये 15 करोड़ 100 करोड़ पर भारी है। अगर ये 15 करोड़ साथ में आ गए, तो सोच लो उन 100 करोड़ हिंदुओं का क्या होगा?”
इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए फडणवीस ने कहा, “वारिस पठान ने जिस प्रकार का वक्तव्य दिया है, हम उसकी कड़ी निंदा करते हैं। उन्हें ये ध्यान में रखना चाहिए कि 100 करोड़ से भी ज्यादा हिंदू इस देश में रहते हैं इसलिए देश में अल्पसंख्यंक सुरक्षित और स्वतंत्र हैं।”
महाराष्ट्र के पूर्व CM देवेंद्र फडणवीस: मुस्लिम देशों में अल्पसंख्यक इस तरह की बदज़ुबानी नहीं कर सकते। हिंदू समाज सहिष्णु है सबको साथ लेकर चलता है लेकिन हिंदू समाज की सहिष्णुता को उसकी कमजोरी न माने। उन्हें हिंदुओं और पूरे समाज से माफी मांगनी चाहिए। https://t.co/ppZOy0YdKt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 21, 2020
उन्होंने आगे कहा, “मुस्लिम देशों में अल्पसंख्यक इस तरह की बदज़ुबानी नहीं कर सकते। हिंदू समाज सहिष्णु है, सबको साथ लेकर चलता है लेकिन हिंदू समाज की सहिष्णुता को उसकी कमजोरी न मानें। उन्हें हिंदुओं और पूरे समाज से माफी माँगनी चाहिए।” फडणवीस ने वारिस पठान के बयान की निंदा करते हुए कहा कि अगर वह माफी नहीं माँगते हैं तो राज्य सरकार को उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
#Live: @BJP4India‘s @sambitswaraj briefs media.
— TIMES NOW (@TimesNow) February 21, 2020
BJP slams @AsadOwaisi‘s duplicity.
‘He was quick to pull the mic off the student, but is silent on the hate rant of @warispathan,’ says BJP.
Listen in. pic.twitter.com/8UGbczciey
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी वारिस पठान के बयान के खिलाफ हल्ला बोला। पात्रा का कहना है कि नागरिकता के विरोध में पूरे देश में ओवैसी की पार्टी नफरत की राजनीति को बढ़ावा दे रही है। संबित पात्रा ने नफरत की राजनीति का आरोप लगाते हुए असदुद्दीन ओवैसी को भी कठघरे में खड़ा किया। पात्रा ने पूछा कि आखिर जब वारिस पठान बोल रहे थे तो ओवैसी मंच पर बैठे थे लेकिन उन्होंने वारिस पठान से माइक क्यों नहीं छीन लिया।
ये सारे लोग हमारे मुस्लिम भाइयों को बरगला रहे हैं, भ्रमित कर रहे हैं।
— BJP (@BJP4India) February 21, 2020
इन सभी लोगों के हाथ में संविधान और दिल में वारिस पठान है, ये साबित कर दिया है: डॉ. @sambitswaraj pic.twitter.com/5OLg0oxdki
उन्होंने कहा, “ये सारे लोग हमारे मुस्लिम भाइयों को बरगला रहे हैं, भ्रमित कर रहे हैं। इन सभी लोगों के हाथ में संविधान और दिल में वारिस पठान है, ये साबित कर दिया है।”
ओवैसी की पार्टी ने कहा है कि 15 करोड़, 100 करोड़ पर भारी पड़ेंगे।
— BJP (@BJP4India) February 21, 2020
अगर भाजपा के नेता ने ऐसा कोई बयान दे दिया होता तो आज सारे तथाकथित लिबरल सड़क पर उतर जाते, पूरे देश में कोहराम मचा देते।
लेकिन आज एक भी सामने नहीं आ रहा है, एक भी सवाल नहीं पूछ रहा है: डॉ. @sambitswaraj pic.twitter.com/1EoqPE7gkG
अगर भाजपा के नेता ने ऐसा कोई बयान दे दिया होता तो आज सारे तथाकथित लिबरल सड़क पर उतर जाते, पूरे देश में कोहराम मचा देते। लेकिन आज एक भी सामने नहीं आ रहा है, एक भी सवाल नहीं पूछ रहा है।”
वारिस पठान का सिर कलम करो, 11 लाख रुपए का ईनाम पाओ: मुस्लिम संगठन ने की घोषणा