5 राज्यों में चल रहे विधासभा चुनाव की मतगणना के बीच चुनाव आयोग ने विजय जुलूस पर लगी पाबंदी हटा ली है। कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए ये नए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। चुनाव आयोग के अनुसार ये निर्णय स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्य सरकारों के साथ बातचीत कर के लिया गया है। नए नियम के अनुसार अब जीते प्रत्याशियों को जिला प्रशासन और राज्य आपदा प्रबंधन संस्थाओं के दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। यह निर्णय 10 मार्च, 2022 (गुरुवार) को लिया गया है।
#ElectionResults
— Aishwarya Paliwal (@AishPaliwal) March 10, 2022
Dhol, Bhangra in full gusto now!
Election Commission has decided to relax the guidelines on victory processions
during and after the counting and has withdrawn the blanket ban on victory
processions. pic.twitter.com/Tekrm46Q6a
चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए पत्र के मुताबिक, “चुनाव आयोग ने 8 जनवरी 2022 को उत्तर प्रदेश, पंजाब, मणिपुर, गोवा और उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों की घोषणा की थी। तब कोरोना की गंभीरता को देखते हुए विजय जुलूस के लिए गाइडलाइन जारी की गई थी। अब कोविड की स्थिति में काफी सुधार हुआ है।”
गौरतलब है कि 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में काफी मजबूत स्थिति में चल रही है। इन सभी राज्यों में भाजपा द्वारा सरकार बनाने का दावा किया जा रहा है। पंजाब में आम आदमी पार्टी स्पष्ट बहुमत की तरफ बढ़ती दिखाई दे रही है।