कर्नाटक में एक सीडी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिसके आधार पर राज्य के एक पूर्व मंत्री पर सेक्स स्कैंडल का आरोप लगा था। रमेश जरकीहोली के खिलाफ सीडी में दिख रही युवती ने शिकायत भी दर्ज कराई थी और कहा था कि विधायक से उसे जान का खतरा है। लेकिन, अब लड़की के पिता ने कहा है कि उनकी बेटी काफी दबाव में थी और उसके बयान तभी रिकॉर्ड किए जाने चाहिए, जब वो सामान्य हो।
लड़की के भाई ने आरोप लगाया कि उनकी बहन डीके शिवकुमार से रुपए लेने के बाद परिवार से अलग रह रही है और सबसे पहले उसे इस ‘नजरबंदी’ से मुक्त कराया जाना चाहिए। लड़की के भाई ने कहा, “मेरी बहन ने मुझसे मार्च 2, 2021 को बात की थी। उसने कहा था कि वो वही कर रही है, जैसा डीके शिवकुमार उसे निर्देश दे रहे हैं।” कर्नाटक कॉन्ग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं और वो इसके बारे में कुछ जानते भी नहीं।
उन्होंने कहा कि इस मामले की जाँच चल रही है और इस दौरान कोई भी उनके बारे में कुछ भी कह सकता है, भले ही इस मामले से उनका कोई सम्बन्ध न हो। कॉन्ग्रेस के दिग्गज नेता ने आशंका जताई कि लड़की के परिवार ने दबाव में आकर ये सब कहा होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर युवती के परिवार वालों के पास इससे सम्बंधित कोई सबूत हैं तो उन्हें जाँच अधिकारियों को सौंपना करना चाहिए।
बेलगावी में उक्त युवती के पिता ने आरोप लगाया कि डीके शिवकुमार ने उनकी बेटी को कुछ रुपए देकर गोवा भेज दिया है और बंधक होने के कारण वो वही सब बोल रही है, जो उसे बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे एक रिटायर्ड सैनिक हैं और अपनी बेटी को अपने पास रखने में सक्षम हैं, इसलिए नेताओं को उसका इस्तेमाल करना बंद कर देना चाहिए। लड़की की माँ ने कहा कि उनकी बेटी ने कुछ महीनों पहले बताया था कि डीके शिवकुमार के किसी करीबी ने उससे जॉब के लिए संपर्क किया है।
युवती के पिता के बयान ने इस पूरे मामले को और पेचीदा बना दिया है। सोमवार (मार्च 29, 2021) को पत्रकारों से बात करते हुए लड़की के पिता ने कहा कि उनकी बेटी को कुछ दिनों के लिए माता-पिता के साथ रहने देना चाहिए और उसके बयान को तभी सही मानना चाहिए, जब उसने कोर्ट में खुद जाकर उसे दर्ज कराया हो।
He is frustrated. Every day, he speaks whatever he wants. They are in the government, they have SIT & officials. Let them investigate and take action: Karnataka Congress chief DK Shivakumar on BJP MLA Ramesh Jarkiholi’s remark pic.twitter.com/lLkkmjBekT
— ANI (@ANI) March 27, 2021
युवती के पिता ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और अदालत को उनकी अपील को गंभीरता से लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके पास 11 गवाह हैं और लड़की के वापस आने के बाद बयान दर्ज होने पर ही इस मामले में आगे की कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि उन्हें वकीलों से भी राय लेनी है। उन्होंने कहा कि दो ऑडियो रिलीज किए गए हैं और उनके पास 9 और हैं।