बिहार के दरभंगा में एयरपोर्ट का स्वप्न अब साकार हो गया है क्योंकि यात्री विमान के उतरने के साथ ही इसका शुभारम्भ हो गया है। दीपावली और छठ से पहले बिहार को नई सौगात मिली है। ये पहला विमान है, जो दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरा है। ये विमान रविवार (नवंबर 8, 2020) को सुबह 11:45 बजे जब दरभंगा एयरपोर्ट पर पहुँचा तो लोगों ने तालियों से उसका स्वागत किया। साथ ही विमान को ‘वाटर सैल्यूट’ भी दिया गया।
इसके साथ आज के दिन से ही दरभंगा से दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई के लिए तीन जोड़ी स्पाइस जेट की फ्लाइट शुरू हो गई है। प्रतिदिन ऑपरेट होनी वाली तीन जोड़ी फ्लाइट के लिए बुकिंग सितम्बर 20 से ही शुरू हो गई थी। इन तीन शहरों से यहाँ आवागमन करने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा है। हालाँकि, कोरोना काल में आए दीपावली और छठ के कारण उत्साह इस बार कम है। अब लोगों को पटना एयरपोर्ट पर उतरने की मजबूरी नहीं होगी।
मिथिलांचल के लोग दरभंगा या इसके आसपास के शहरों के हैं तो वो सीधे दरभंगा आ सकते हैं। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इन तीनों फ्लाइट के 8 नवंबर से शुरू होने की घोषणा दो महीने पहले पटना में की थी। दरभंगा एयरपोर्ट का एरिया 1,400 वर्गमीटर है और ये भारतीय वायुसेना के अंतर्गत आता है। हवाई अड्डे के 6 चेक-इन काउंटरों वाले अंतरिम टर्मिनल भवन का निर्माण पूरा हो चुका है।
बोइंग 737-800 जैसे विमानों के लिए अनुकूल दरभंगा एयरपोर्ट अपने टर्मिनल में व्यस्त समय में 100 यात्रियों को सँभालने की ताकत रखता है। ‘हिंदुस्तान’ की खबर के अनुसार, पहली उड़ान बेंगलुरु से उड़ान भरकर 11:05 बजे दरभंगा एयरपोर्ट में लैंड करेगी। यही फ्लाइट दिल्ली के लिए 11:45 बजे दरभंगा से टेकऑफ करने के बाद दिल्ली 1:40 बजे दोपहर में पहुँचेगी। फिर ये दिल्ली से 2:20 में निकलेगी।
घंटों की दूरी मिनटों में सिमटी।
— Sirandha Shekhar (@sirandha) November 8, 2020
Flight to Darbhanga from Bengaluru. #DarbhangaAirport pic.twitter.com/KqXeEnhpAW
बिहार के जल संसाधन मंत्री और जदयू महासचिव संजय कुमार झा ने इसका स्वागत करते हुए कहा कि तमाम आशंकाओं को पीछे छोड़ते हुए आज वह शुभ दिन आ गया, जब मिथिला से देश के प्रमुख शहरों के लिए सीधी उड़ान का बड़ा सपना साकार होने जा रहा है। उन्होंने उन सभी लोगों का धन्यवाद किया, जिन्होंने इसके लिए प्रयास किया था। साथ ही कहा, “दरभंगा एयरपोर्ट पर आपका स्वागत है।” उन्होंने कहा कि ये दिन उन्हें भावुक कर देने वाला है।
आज #दरभंगा_एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू हो रही है।
— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) November 8, 2020
यह दिन मेरे लिए भावुक करने वाला है। जब आप कोई बड़ा सपना देखते हैं, उसके लिए प्रयास करते हैं और वह अंजाम तक पहुंच जाता है, तो इससे बड़ी खुशी कुछ नहीं हो सकती।
फेसबुक पोस्ट:https://t.co/r8mT8EhwJ2#Darbhanga_Airport #Darbhanga pic.twitter.com/ee150BU8An
करीब तीन दशक से ऊपर से की जा रही दरभंगा एयरपोर्ट की माँग आखिरकार 2018 में सुनी गई थी, जब नए एयरपोर्ट का शिलान्यास हुआ। इसके बावजूद लोगों को, पिछले अनुभवों के कारण, कम ही भरोसा था कि सचमुच कभी एयरपोर्ट बनेगा। लेकिन करीब दो वर्षों में एयरपोर्ट का काम पूरा हो चुका है और अब यहाँ से स्पाइस जेट की तीन उड़ानें दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई जाएँगी। मोदी सरकार ने बिहार वासियों से किया वादा पूरा किया।