मुद्दाविहीन कॉन्ग्रेस का न रफ़ाल चला और न ही अन्य कोई सॉलिड मुद्दा मिला जिससे मोदी को घेरा जाए, रही सही कसर एयर स्ट्राइक ने पूरी कर दी, फिर भी घूम-फिरकर लगातार बेकार बयानों से ही चुनावी माहौल गर्माने की कोशिश जारी है।
ख़ैर, ताजा मामला कर्नाटक के पूर्व कॉन्ग्रेसी मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का है। उन्हें अब तिलक और भभूत लगाए सामान्य हिन्दुओं डर लगने लगा है। अपने तथाकथित डर को कर्नाटक के बदामी के एक कार्यक्रम में ज़ाहिर करते हुए सिद्धारमैया ने कहा, “मुझे उन लोगों से बहुत डर लगता है जो कुमकुम और भस्म का लम्बा टीका लगाते हैं।”
#WATCH Former Karnataka CM and Congress leader Siddaramaiah, says, “I am scared of people who put long tikas with kumkum or ash”, at an event, in Badami, Karnataka, yesterday pic.twitter.com/2UMjVI3DkL
— ANI (@ANI) March 6, 2019
हालाँकि, ऐसा कहते हुए सिद्धारमैया अपनी ख़ुद की तिलक लगाने की घटना भूल जाते हैं। या उन्हें अपनी ही पार्टी के अन्य आलाकमान नेता याद नहीं आते जो ख़ुद को जनेऊधारी रामभक्त और शिवभक्त साबित करने के लिए लगातार लम्बा टीका लगाए घूम रहे हैं।
नीचे उनकी ही पार्टी कॉन्ग्रेस के आलाकमान नेताओं की कुछ तस्वीरें हैं, जिसे आप देख सकते हैं। अभी तक सिद्धारमैया का इस पर कोई बयान नहीं आया है कि अपने ही पार्टी के इन नेताओं के लम्बे टीके को देखकर उन्हें कैसा लगता है?
यह सभी तस्वीरें वास्तविक हैं। फ़िलहाल, देखना यह है कि सिद्धारमैया अब अपने बयान पर कायम रहते हैं या अब अपने ही पार्टी के नेताओं के लम्बे टीके को देखते हुए, उनसे भी डरना शुरू कर देते हैं।