उत्तर प्रदेश की बलरामपुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी और उनके चार भाइयों को हिस्ट्रीशीटर घोषित कर दिया गया है। कुछ दिन पहले जिला प्रशासन ने आरिफ अनवर हाशमी को भू माफिया गैंग का सरगना घोषित किया था। सादुल्लाह नगर थाने की पुलिस ने पूर्व विधायक और उनके चार भाइयों की हिस्ट्रीशीट खोल दी है।
बता दें कि समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक को दो महीने पहले हिरासत में लिया गया था। इस बीच उन पर धोखाधड़ी कर सरकारी व निजी जमीन हड़पने के नौ केस दर्ज हुए हैं।
आरिफ अनवर हाशमी को 5 सितंबर, 2020 को धोखाधड़ी मामले को लेकर जेल में डाल दिया गया था। जेल में रहने के दौरान उनके खिलाफ धोखाधड़ी के आठ नए मामले दर्ज किए गए। इन सभी मामलों में उन पर सरकारी और निजी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगाया गया था।
हाशमी के खिलाफ धोखाधड़ी का पहला मामला 2018 में रेहरा बाजार पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था। उसके खिलाफ गोंडा के खोराडे पुलिस स्टेशन में जालसाजी का मामला भी दर्ज किया गया है।
सपा के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी
— आदित्य तिवारी (Aditya Tiwari) (@aditytiwarilive) September 5, 2020
को @balrampurpolice ने किया गिरफ्तार
एसपी बलरामपुर की पूरे मामले पर बाईट- साल 2018 में खलियान की सरकारी जमीन पर कब्जा करने के मामले दर्ज था मुकदमा@CMOfficeUP @Uppolice @dgpup @samajwadiparty @yadavakhilesh pic.twitter.com/ecGXaKr3Hb
इसी साल अक्टूबर में हाशमी भू-माफिया गिरोह का सरताज घोषित किया गया था। उसके भाई मरूफ अनवर हाशमी, आबिद अनवर हाशमी, फरीद हाशमी और निजामुद्दीन को उनके गिरोह के मुख्य सदस्यों में से थे । पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने मीडिया को जानकारी दी कि पूर्व विधायक और उनके चार भाइयों की हिस्ट्रीशीट सादुल्ला नगर पुलिस स्टेशन में खोली गई थी।