उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) वाराणसी पहुँच गए हैं और 12-13 जून 2023 के बीच होने वाले G-20 के विकास मंत्रियों के साथ शाम को डिनर करेंगे। इससे पहले उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक कर बात की और फिर कैलाश मठ में ही उन्होंने महादेव के दर्शन किए।
उधर, वाराणसी पहुँचे जी-20 के विदेश मंत्रियों का स्वागत करने के लिए विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर भी वाराणसी पहुँचे हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पैट्रिक कॉनरॉय, भारत में ब्राजील के राजदूत मौरिसियो लिरियो, यूरोपीय आयुक्त जट्टा उरपिलैनेन, जर्मनी के विकास मंत्री स्वेंजा शुल्ज़, जापानी मंत्री शुनसुके टेकी और चीन के झाओ यिफ़ान सहित कई देशों के नेता पहुँच चुके हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ होटल ताज में डिनर से पहले शाम को ये वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर शाम की गंगा आरती में शामिल होंगे। इसके अलावा, ये विदेशी मेहमान सारनाथ और नमो घाट पर भी भ्रमण करने के लिए जाएँगे। उनके आगमन को देखते हुए दशाश्वमेध घाट की सजावट की गई है। घाट की सीढ़ियों पर सोफा लगाया गया है और फूलों से सजावट की गई है।
उधर, वाराणसी पहुँचे जयशंकर ने पार्टी की दलित बूथ अध्यक्ष सुजाता के आवास पर जाकर नाश्ता किया। जयशंकर ने साथ अन्य स्थानीय नेता भी मौजूद थे। इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सुजाता ने कहा, “हम कल से उनके स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं। मेरा पूरा परिवार घर की सफाई में लगा हुआ है। मुझे खुशी है कि उनके जैसा कोई नेता हमारे घर आ रहा है।”
#WATCH | Varanasi, UP: EAM S Jaishankar having breakfast at Dalit booth President Sujata's residence https://t.co/zVQVRY5cVw pic.twitter.com/yk1v63i2uf
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 11, 2023
जी-20 सदस्य देशों के विकास मंत्रियों की तीन दिवसीय बैठक महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ में शुरू हुई और इसकी अध्यक्षता विदेश मंत्री एस जयशंकर कर रहे हैं। इस बैठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक विशेष वीडियो के जरिए संबोधित किया।
अपने संबोधन में जयशंकर ने कहा कि उन्होंने अपने 45 साल के करियर में किसी प्रधानमंत्री का उस तरह स्वागत होते हुए नहीं देखा, जैसा कि फिजी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों ने पीएम मोदी का किया था।
VIDEO | “The type of welcome our PM received (in Fiji and Australia) was something I had never seen before,” says Union Minister S Jaishankar at Mahatma Gandhi Kashi Vidyapith in Varanasi, where the G20 meeting is being held from today. pic.twitter.com/OjR4SCjBm0
— Press Trust of India (@PTI_News) June 11, 2023
विदेश ने कहा कि विदेशी प्रतिनिधियों के लिए दुनिया के सबसे पुराने शहरों में से एक वाराणसी की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं की एक झलक देने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रदर्शनियों और भ्रमण की योजना बनाई गई है।