Monday, November 18, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय'विदेशों में जैसा PM मोदी का स्वागत, वैसा कभी नहीं देखा': काशी पहुँचे विदेश...

‘विदेशों में जैसा PM मोदी का स्वागत, वैसा कभी नहीं देखा’: काशी पहुँचे विदेश मंत्री S जयशंकर ने दलित के घर किया भोजन, G-20 बैठक के लिए लगा जमावड़ा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ होटल ताज में डिनर से पहले शाम को विदेशी मेहमान वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर शाम की गंगा आरती में शामिल होंगे। इसके अलावा, ये विदेशी मेहमान सारनाथ और नमो घाट पर भी भ्रमण करने के लिए जाएँगे। उनके आगमन को देखते हुए दशाश्वमेध घाट की सजावट की गई है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) वाराणसी पहुँच गए हैं और 12-13 जून 2023 के बीच होने वाले G-20 के विकास मंत्रियों के साथ शाम को डिनर करेंगे। इससे पहले उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक कर बात की और फिर कैलाश मठ में ही उन्होंने महादेव के दर्शन किए।

उधर, वाराणसी पहुँचे जी-20 के विदेश मंत्रियों का स्वागत करने के लिए विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर भी वाराणसी पहुँचे हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पैट्रिक कॉनरॉय, भारत में ब्राजील के राजदूत मौरिसियो लिरियो, यूरोपीय आयुक्त जट्टा उरपिलैनेन, जर्मनी के विकास मंत्री स्वेंजा शुल्ज़, जापानी मंत्री शुनसुके टेकी और चीन के झाओ यिफ़ान सहित कई देशों के नेता पहुँच चुके हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ होटल ताज में डिनर से पहले शाम को ये वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर शाम की गंगा आरती में शामिल होंगे। इसके अलावा, ये विदेशी मेहमान सारनाथ और नमो घाट पर भी भ्रमण करने के लिए जाएँगे। उनके आगमन को देखते हुए दशाश्वमेध घाट की सजावट की गई है। घाट की सीढ़ियों पर सोफा लगाया गया है और फूलों से सजावट की गई है।

उधर, वाराणसी पहुँचे जयशंकर ने पार्टी की दलित बूथ अध्यक्ष सुजाता के आवास पर जाकर नाश्ता किया। जयशंकर ने साथ अन्य स्थानीय नेता भी मौजूद थे। इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सुजाता ने कहा, “हम कल से उनके स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं। मेरा पूरा परिवार घर की सफाई में लगा हुआ है। मुझे खुशी है कि उनके जैसा कोई नेता हमारे घर आ रहा है।”

जी-20 सदस्य देशों के विकास मंत्रियों की तीन दिवसीय बैठक महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ में शुरू हुई और इसकी अध्यक्षता विदेश मंत्री एस जयशंकर कर रहे हैं। इस बैठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक विशेष वीडियो के जरिए संबोधित किया।

अपने संबोधन में जयशंकर ने कहा कि उन्होंने अपने 45 साल के करियर में किसी प्रधानमंत्री का उस तरह स्वागत होते हुए नहीं देखा, जैसा कि फिजी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों ने पीएम मोदी का किया था।

विदेश ने कहा कि विदेशी प्रतिनिधियों के लिए दुनिया के सबसे पुराने शहरों में से एक वाराणसी की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं की एक झलक देने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रदर्शनियों और भ्रमण की योजना बनाई गई है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -