गुजरात में विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेश कॉन्ग्रेस का ट्विटर अकॉउंट हैक हो गया। इस बात की जानकारी पार्टी ने खुद अकॉउंट ठीक होने पर ट्वीट करके दी। गुजरात कॉन्ग्रेस के ट्विटर हैंडल से बताया गया कि किसी ने राजनैतिश मंशा से उनके अकॉउंट को हैक किया था। लेकिन तकनीकी टीम की मेहनत से अकॉउंट को दोबारा प्राप्त कर लिया गया है।
We Are Back !!
— Gujarat Congress (@INCGujarat) September 23, 2022
કોઈએ રાજકીય કિનાખોરી રાખીને ગુજરાત કોંગ્રેસનું ટ્વીટર એકાઉન્ટ હેક કર્યું હતું. પરંતુ અમારી ટેક્નિકલ ટીમની મહેનતથી ગુજરાત કોંગ્રેસનું ટ્વિટર એકાઉન્ટ ફરી શરૂ થઇ ગયું છે. સડક,સંસદ અને સોશિયલ મીડિયા પર અમે લોકોનો અવાજ બુલંદ કરતા હતા અને કરતા રહીશું. pic.twitter.com/vUPezILw4Y
गुजरात कॉन्ग्रेस ने ट्विटर अकॉउंट सही होने के बाद लिखा- “We are back (हम वापस आ गए हैं)।” आगे बताया गया, “किसी ने राजनीतिक मंशा से गुजरात कॉन्ग्रेस का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया था। लेकिन हमारी तकनीकी टीम की मेहनत से गुजरात कॉन्ग्रेस का ट्विटर अकाउंट फिर से शुरू हो गया है। हम सड़कों पर, संसद में और सोशल मीडिया पर लोगों की आवाज उठाते रहे हैं और उठाते रहेंगे।”
Someone had hacked the Twitter account of @INCGujarat with political intent. But with the hard work of our technical team, our Twitter account has started again.
— Gujarat Pradesh Congress Sevadal (@SevadalGJ) September 23, 2022
We have been and will continue to RAISE THE VOICE of the people ON THE STREETS, IN PARLIAMENT and ON SOCIAL MEDIA. pic.twitter.com/i1lQY2t5Zk
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, गुजरात कॉन्ग्रेस का ट्विटर हैक किए जाने के बाद अलग-अलग ट्वीट भी किए गए थे जिसे अकॉउंट ठीक होने के बाद हटा दिया गया। कथिततौर पर अकॉउंट 24 घंटों से ज्यादा के लिए हैक था। इस बीच पार्टी ने इस मसले को खूब भुनाया और शिकायत करने की धमकी भी दी।
कॉन्ग्रेस के सोशल मीडिया अध्यक्ष केयूर शाह ने इस प्रकार अकॉउंट हैक किए जाने को लेकर कहा कि गुजरात में कॉन्ग्रेस सोशल मीडिया के जरिए अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसलिए आवाज को रोकने के लिए ऐसा किया गया है। अगर जाँच में कोई राजनैतिक कोण निकल कर आया तो इसकी शिकायत की जाएगी।