Sunday, November 17, 2024
Homeराजनीति24 घंटे से ज्यादा हैक रहा गुजरात कॉन्ग्रेस का ट्विटर अकॉउंट: अलग-अलग ट्वीट भी...

24 घंटे से ज्यादा हैक रहा गुजरात कॉन्ग्रेस का ट्विटर अकॉउंट: अलग-अलग ट्वीट भी हुए, वापस लौटने पर सब डिलीट

गुजराती में किए गए ट्वीट में लिखा है, "किसी ने राजनीतिक मंशा से गुजरात कॉन्ग्रेस का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया था। लेकिन हमारी तकनीकी टीम की मेहनत से गुजरात कॉन्ग्रेस का ट्विटर अकाउंट फिर से शुरू हो गया है। हम सड़कों पर, संसद में और सोशल मीडिया पर लोगों की आवाज उठाते रहे हैं और उठाते रहेंगे।"

गुजरात में विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेश कॉन्ग्रेस का ट्विटर अकॉउंट हैक हो गया। इस बात की जानकारी पार्टी ने खुद अकॉउंट ठीक होने पर ट्वीट करके दी। गुजरात कॉन्ग्रेस के ट्विटर हैंडल से बताया गया कि किसी ने राजनैतिश मंशा से उनके अकॉउंट को हैक किया था। लेकिन तकनीकी टीम की मेहनत से अकॉउंट को दोबारा प्राप्त कर लिया गया है।

गुजरात कॉन्ग्रेस ने ट्विटर अकॉउंट सही होने के बाद लिखा- “We are back (हम वापस आ गए हैं)।” आगे बताया गया, “किसी ने राजनीतिक मंशा से गुजरात कॉन्ग्रेस का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया था। लेकिन हमारी तकनीकी टीम की मेहनत से गुजरात कॉन्ग्रेस का ट्विटर अकाउंट फिर से शुरू हो गया है। हम सड़कों पर, संसद में और सोशल मीडिया पर लोगों की आवाज उठाते रहे हैं और उठाते रहेंगे।”

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, गुजरात कॉन्ग्रेस का ट्विटर हैक किए जाने के बाद अलग-अलग ट्वीट भी किए गए थे जिसे अकॉउंट ठीक होने के बाद हटा दिया गया। कथिततौर पर अकॉउंट 24 घंटों से ज्यादा के लिए हैक था। इस बीच पार्टी ने इस मसले को खूब भुनाया और शिकायत करने की धमकी भी दी।

कॉन्ग्रेस के सोशल मीडिया अध्यक्ष केयूर शाह ने इस प्रकार अकॉउंट हैक किए जाने को लेकर कहा कि गुजरात में कॉन्ग्रेस सोशल मीडिया के जरिए अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसलिए आवाज को रोकने के लिए ऐसा किया गया है। अगर जाँच में कोई राजनैतिक कोण निकल कर आया तो इसकी शिकायत की जाएगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

घर की बजी घंटी, दरवाजा खुलते ही अस्सलाम वालेकुम के साथ घुस गई टोपी-बुर्के वाली पलटन, कोने-कोने में जमा लिया कब्जा: झारखंड चुनावों का...

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बीते कुछ वर्षों में चुनावी रणनीति के तहत घुसपैठियों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -