रविवार (30 अक्टूबर, 2022) को गुजरात के मोरबी में केबल पुल टूटने के बाद हुए भीषण हादसे के बाद प्रशासन अलर्ट पर है। इस हादसे से सीख लेते हुए अब अहमदाबाद के अटल ब्रिज से होकर यात्रा करने वालों की संख्या तय कर दी गई है। इस ब्रिज से अब एक समय में 3000 लोग ही गुजर सकेंगे। मोरबी हादसे की स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर को एक हाई लेवल मीटिंग भी की है। इसके अलावा वह मंगलवार (1 नवंबर, 2022) को मोरबी का दौरा भी करेंगे।
अहमदाबाद की शान बन चुके ‘अटल ब्रिज’ का निर्माण साबरमती नदी पर एलिस ब्रिज और सरदार ब्रिज के बीच किया गया है। 74 करोड़ रुपए की लागत से बने इस ब्रिज का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल 27 अगस्त को किया था। इस फुट ओवर ब्रिज को साबरमती नदी पर एलिस ब्रिज और सरदार ब्रिज के बीच बनाया गया है। इससे पहले तक इस पुल से गुजरने वालों पर किसी प्रकार की रोक नहीं लगाई गई थी। लेकिन, अब अहमदाबाद नगर निगम ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अब पुल पर एक साथ सिर्फ 3 हजार लोगों को जाने की ही अनुमति होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। सोमवार (31 अक्टूबर, 2022) को उन्होंने मोरबी हादसे की स्थिति जानने के लिए एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल समेत गुजरात कैबिनेट के कई मंत्री मौजूद रहे। इसके अलावा वह इस दुर्घटना का जायजा लेने के लिए मंगलवार (1 अक्टूबर, 2022) को मोरबी का दौरा भी करेंगे। पीएम मोदी ने 31 अक्टूबर को गुजरात के केवडिया में देश पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मोरबी हादसे में प्रभावित हुए लोगों को याद किया।
पीएम ने भावुक होते हुए कहा, “मैं केवड़िया में हूँ, लेकिन मेरा दिल मोरबी में है। मोरबी ब्रिज हादसे में मारे गए लोगों के प्रति मेरी संवेदना है।” प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार पीड़ितों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार बचाव कार्य में लगी हुई है और केंद्र सरकार हर संभव मदद कर रही है।
बता दें, घटना के तुरंत बाद गुजरात सरकार ने मृतकों के परिवार को 4 लाख और घायलों के परिवार को 50 हजार रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है।
वहीं, इस हादसे को लेकर FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने गिरफ्तारियाँ शुरू कर दी हैं। अब तक इस घटना में कुल 9 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं पुलिस द्वारा कुछ अन्य आरोपितों को हिरासत में ले कर पूछताछ किए जाने की भी खबर है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपितों में ओवेरा कम्पनी के 2 मैनेजर, इसी कम्पनी से जुड़े 2 ठेकेदार, 2 टिकट विक्रेता और 3 सिक्योरिटी गार्ड शामिल हैं। अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक, अजंता ओरेवा के मुखिया जयसुख पटेल को हिरासत में नहीं लिया गया है।