गुजरात में आगामी विधानसभा चुनावों की गहमागहमी में राज्य सरकार के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी ने गुजरात में दिल्ली और पंजाब सहित अन्य माध्यमों से हवाला का पैसा गुजरात चुनावों के लिए भेजा है।
बकौल हर्ष संघवी काला धन भेजने के लिए अंगड़िया का भी तरीका प्रयोग में लाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुजरात के गृहमंत्री ने दावा किया कि पार्टी द्वारा चुनावों के लिए भेजे गए काले धन का कुछ हिस्सा बरामद हो चुका है। इसके लिए उन्होंने बारडोली और अहमदाबाद में हुई कार्रवाई का हवाला दिया।
इसी एक साथ उन्होंने कहा कि बारडोली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने यह बात कबूली भी है कि बरामद काला धन उसे दिल्ली के पार्टी कार्यालय से भेजा गया। उन्होंने अपील भी की है कि आप पार्टी के बड़े नेताओं से बरामद काले धन का सोर्स पूछा जाए।
He received the cash through Angadia. From where has this money come? This question should be asked from leaders of AAP: Gujarat Home Minister Harsh Sanghavi
— ANI (@ANI) October 29, 2022
जानकारी के मुताबिक अंगड़िया लेन-देन की एक पुरानी प्रणाली है। इसे बैंकिंग के समांतर माना जाता है। इस सिस्टम में व्यापारी ‘अंगड़िया’ नाम के एक व्यक्ति के माध्यम से एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में कैश भेजते हैं। इस सिस्टम को अधिकतर ज्वेलर्स कारोबारी प्रयोग करते हैं।
हवाला कनेक्शन का खुलासा
कुछ दिन पहले गुजरात के सूरत में 20 लाख रुपए की लूट का मामला प्रकाश में आया था। लुटेरों ने सौरभ पराशर नाम के शख्स की गाड़ी से यह रुपए चुराए थे। लेकिन एक आदिल मेमन नाम के शख्स ने उन लुटेरों को सही समय पर पकड़कर सारा पैसा पुलिस को दे दिया। पुलिस ने जाँच की तो पता चला कि सौरभ पराशर बड़दोली विधानसभा के AAP प्रत्याशी राजेंद्र सोलंकी का ड्राइवर है।
The statement given by AAP’s Bardoli assembly constituency candidate Rajendra Solanki to the Surat Rural Police has led to this disclosure.
— Poonendra (@pratap_btp) October 28, 2022
Paap k paap https://t.co/9VOyNgBG4M
हालाँकि सोलंकी से पूछताछ हुई तो उन्होंने बताया कि सौरभ उनका ड्राइवर नहीं है बल्कि दूसरे राज्य का AAP कार्यकर्ता है। पुलिस ने आगे छानबीन की तो पता चला कि आम आदमी पार्टी ने 182 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए 30 लोग बाहर से हायर किए थे ताकि वो पार्टी का खर्चा उठाने के लिए हवाला लेन-देन कर सकें। सौरभ उन्हीं में से एक था।
“This money is not mine, it was sent from Delhi by #AAP for election expenses. Parashar is not my driver. He is working for AAP. He was sent from Delhi,” said Bardoli candidate Rajendra Solanki finally, after wavering a bit on his version.https://t.co/AfKACnLTAC
— santwanabhattacharya (@santwana99) October 29, 2022
इसी साल के अंत में हैं चुनाव
गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के लिए इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। पहले के चुनावों में भाजपा और कॉन्ग्रेस की सीधी टक्कर हुआ करती थी लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी ने भी इन चुनावों में ताल ठोंकी है। पिछले 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 99 सीटें जीत कर सरकार बनाई थी। दूसरे नंबर पर रही कॉन्ग्रेस को 77 सीटों पर जीत मिली थी।