ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के नेता बदरुद्दीन अजमल ने हिंदुओं को लेकर बेहद विवादित बयान दिया है। जनसंख्या वृद्धि पर बदरुद्दीन ने कहा कि मुस्लिम लड़कियों की शादी 18 साल की उम्र में हो जाती है, लेकिन हिंदू लड़कियों की शादी 40 साल की उम्र तक नहीं होती। हिंदू 40 साल के बाद शादी करते हैं, तब तक बच्चा पैदा करने की क्षमता नहीं रहती।
#WATCH वो(हिंदु) 40 साल से पहले 2-3 गैरकानूनी तरीके से बीवियां रखते हैं। 40 साल के बाद बच्चा पैदा करने की क्षमता कहां रहती है…उनको मुसलमानों के फॉर्मूले को अपनाकर अपने बच्चों की 18-20 साल की उम्र में शादी करा देनी चाहिए: जनसंख्या वृद्धि पर मौलाना बदरुद्दीन अजमल, AIUDF अध्यक्ष pic.twitter.com/pPZQHttrrv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2022
एआईयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने हिंदुओं को नसीहत दी कि उन्हें मुस्लिमों की तरह अपनी लड़कियों की शादी 18 साल की उम्र में कर देनी चाहिए। बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि मुस्लिम लड़कियों की शादी 18 साल की उम्र में हो जाती है, लेकिन हिंदू लड़कियों की शादी 40 साल की उम्र में भी नहीं होती। हिन्दू 40 साल की उम्र तक अवैध पार्टनर रखते हैं। बच्चे नहीं पैदा करते और पैसे बचाते हैं।
बदरुद्दीन अजमल के अनुसार हिंदू 40 साल की उम्र के बाद माँ-बाप के दबाव में या कहीं फँस गए तो शादी करते हैं। सवालिया लहजे में इसके बाद वो कहते हैं कि 40 की उम्र के बाद बच्चा पैदा करने की सलाहियत (क्षमता) कहाँ रहती है।
अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने सलाह दिया कि हिंदुओं को मुस्लिम फॉर्मूले को स्वीकार करना चाहिए और अपने बच्चों की शादी 20-22 साल की उम्र में कर देनी चाहिए। उनके अनुसार 18-20 साल की उम्र में लड़कियों की शादी करा दो और फिर देखो कितने बच्चे पैदा होते हैं। बदरुद्दीन ने आगे कहा कि जब आप उपजाऊ जमीन में बीज बोएँगे, तभी खेती अच्छी होगी। उसके बाद तरक्की ही तरक्की होगी।
एआईयूडीएफ चीफ बदरुद्दीन अजमल इस दौरान बीजेपी पर भी निशाना साध रहे थे। बदरुद्दीन अजमल ने कहा, “बीजेपी सरकार मुसलमानों को हर जगह अलग-थलग करने में लगी हुई है। मोदी सरकार सिर्फ हिंदुओं को मजबूत बनाने का काम कर रही है।”
By saying such things,you’re putting allegations about your mother&sister. I condemn it&warn you not to do it otherwise go to Bangladesh & do it.Hindus won’t accept it.Don’t stoop so low for politics&sell your mother&sister,don’t trample upon their dignity:D Kalita, Assam BJP MLA pic.twitter.com/ucH3YL006Y
— ANI (@ANI) December 2, 2022
असम से भाजपा विधायक डी कलिता ने बदरुद्दीन अजमल के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कलिता ने कहा, “आप मुसलमान हो और हम हिन्दू। क्या हमें आपसे सीखना है? यह भगवान राम और देवी सीता का देश है। हमें मुसलमानों से सीखने की जरूरत नहीं है।”
भाजपा विधायक डी कलिता ने बदरुद्दीन अजमल को राजनीतिक फायदे के लिए इस तरह के बयान न देने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि या तो आप अपने माताओं और बहनों को कलंकित करने वाले बयान न दें और अगर ऐसे बयान देने हैं तो बांग्लादेश चले जाएँ। उन्होंने कहा कि हिंदू इस तरह के बयान बर्दास्त नहीं करेंगे।