उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में प्रबुद्ध सम्मेलन में कहा कि अयोध्या में रामलला विराजमान ने अपने भव्य धाम में होली का उत्सव मनाया है। मथुरा और वृंदावन की गलियाँ भी इंतजार कर रही हैं। उनका इशारा साफ तौर पर अयोध्या के बाद मथुरा की तरफ बीजेपी के ध्यान पर था। योगी आदित्यनाथ ने इस बात को विधानसभा में भी कहा था कि वो मथुरा-वृंदावन धाम का उसी तरह से विकास करना चाहते हैं, जैसे अयोध्या धाम का विकास हो रहा है।
मेरठ में बोलते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “‘होली खेले रघुवीरा अवध में’ भजन हमने खूब सुना है, लेकिन पहली बार पाँच सौ बरसों में अयोध्या धाम में मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने अपने धाम अयोध्या में विराजमान होकर के होली का उत्सव करवाया। और मथुरा वृंदावन की पूज्य गलियाँ भी इंतजार तो कर ही रही होंगी।”
मतदाताओं के मन में कोई शंका नहीं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ने कहा कि मतदाताओं के मन में कोई शंका नहीं है कि लोकसभा चुनाव में किस पार्टी को वोट देना है। उन्होंने कहा कि देश की जनता अपना मन बना चुकी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ देश का प्रधानमंत्री बनाना है।
एक तरफ Family First को लेकर INDI गठबंधन है और दूसरी तरफ NDA आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में Nation First के साथ आपके सामने है… pic.twitter.com/lL1SXzUjHl
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) March 27, 2024
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “ये पहली बार है कि जनता ने अपना मन बना लिया है कि उसे किस पार्टी को वोट देना है। पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में भारत देश दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश होगा।” सीएम योगी ने कहा, आर्टिकल 370 हटाने का दम सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी के पास ही था। आर्टिकल 370 हटने की पत्थरबाजी की घटनाएँ पूरी तरह से बंद हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में अयोध्या का जिस तीव्र गति से विकास हुआ, वैसा पाँच शताब्दियों में कभी नहीं हुआ।
मेरठ से बीजेपी कैंडिडेट अरुण गोविल के बारे में बोलते हुए सीएम योगी ने कहा, ‘अरुण गोविल जी ने भगवान राम का किरदार सिर्फ टीवी पर ही नहीं निभाया, बल्कि पूरा जीवन उन्होंने शुचिता के साथ जिया है।’ योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये लोकसभा चुनाव ‘फैमिली फर्स्ट’ और ‘नेशन फर्स्ट’ के बीच का है।
सीएम योगी ने गाजियाबाद में भी यही बातें दोहराई।
#WATCH | Ghaziabad, Uttar Pradesh: Speaking at the public meeting, CM Yogi Aditaynath says, "…You know that your one vote is very precious. Since childhood, you all have been listening to this song 'Holi Khele Raghuveera awadh mein Holi khele raghuveera,' but for the last 500… pic.twitter.com/akZk44PlgI
— ANI (@ANI) March 27, 2024
#WATCH Meerut: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath said, "…Earlier so many vulgar songs used to be played on our festivals… But this time on Holi, only one song was being played everywhere "Jo Ram Ko Laye Hai Hum Unko Laayenge…" pic.twitter.com/ocIQMOZv3t
— ANI (@ANI) March 27, 2024
मेरठ के अलावा गाजियाबाद में भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आपके वोट ने तय किया कि रामलला अवध में होली खेल सकें। उन्होंने कहा, ‘इस होली में ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएँगे’ गाना हर तरफ बजा। यही आम लोगों के मन में है।’ पहले फूहड़ गाने होली पर बजते थे, लेकिन इस बार एक ही गाना हर तरफ बज रहा था, ‘जो राम को लाए हैं’। उन्होंने कहा कि आप अनुमान लगाइए कि होली के समय ‘राम को लाए हैं’ गाना बज रहा है, तो कितना परिवर्तन हुआ है।