झारखंड में चौथे चरण के विधानसभा चुनाव में वोटिंग के बीच सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह ने साहिबगंज के बरहरवा में जनसभा को संबोधित किया। रैली को सम्बोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि अपनों के बीच छुपे हुए मीर जाफर को पहचानें। उन्हें ऐसा करारा जवाब दें कि वे आपको बरगलाने की जुर्रत न कर सकें। शाह ने संताल के आदिवासी सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि जैसे उन्होंने अंग्रेजों को खदेड़ने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी, वह आजादी की लड़ाई में सदैव याद रखा जाएगा।
मैं आपसे कहना चाहता हूं कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है, 4 माह के अंदर आसमान को छूता हुआ भव्य राम मंदिर अयोध्या में बनने जा रहा है: श्री @AmitShah #HarVoteModiKo
— BJP (@BJP4India) December 16, 2019
गृह मंत्री अमित शाह ने यह भी कहा, “मैं आपसे कहना चाहता हूँ कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है, 4 माह के अंदर आसमान को छूता हुआ भव्य राम मंदिर अयोध्या में बनने जा रहा है।”
Union Home Minister & BJP President Amit Shah in Pakur, Jharkhand: Supreme Court has given its verdict. Now, within 4 months a sky-high temple of Lord Ram will be built in Ayodhya. pic.twitter.com/l9VhF2s7Cs
— ANI (@ANI) December 16, 2019
अमित शाह ने जनसभा में लोगों से जुड़ाव करते हुए कहा, “मित्रों, हेमंत कॉन्ग्रेस की गोद में बैठकर मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। जब झारखंड के निर्माण के लिए गोलियाँ चल रही थीं, तब शासन में कौन था। हेमंत जी आपको याद न हो तो अपने पिता गुरुजी से पूछ लेना। तब कॉन्ग्रेस और राजद के लालू यादव सरकार में थे। शर्म करो सत्ता के लिए इतने नीचे मत गिरो।”
Amit Shah in Pakur, Jharkhand: Rahul baba & Hemant Soren ji say why are you talking about Kashmir in Jharkhand? I'd like to ask you, don't you want to see Kashmir become an integral part of India? After abrogation of Article 370, Kashmir has become India's integral part forever. pic.twitter.com/9CTdffNigC
— ANI (@ANI) December 16, 2019
गृहमंत्री शाह ने कहा कि झारखंड में जबरन धर्मांतरण पर रोक लगाकर हमने अपने आदिवासियों की जिंदगी सुरक्षित की। सरकार के विकास कार्यों को गिनाते हुए शाह ने कहा कि हमने स्वास्थ्य के क्षेत्र में एम्स और मेडिकल कॉलेज बनाकर गरीब आदमी की चिंता की। जबकि हेमंत राहुल बाबा के कंधे पर बैठकर सीएम बनते घूम रहे हैं।