उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज पर मध्य प्रदेश सरकार भी अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम कर रही है। अब प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रामनवमी पर खरगोन में हुए दंगों में अपना घर खोने वाले लोगों को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही सीएम ने दो टूक कहा कि पत्थरबाजों और दंगाइयों का पर बुलडोजर चलते रहेंगे। इन्हें राज्य की संपत्तियों को नष्ट करने की कीमत चुकानी पड़ेगी।
गुरुवार (14 अप्रैल 2022) को अंबेडकर जयंती के अवसर पर भोपाल स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में सीएम ने दंगों पर बात करते हुए कहा, “गुड फ्राइडे, ईद या फिर हनुमान जयंती हो प्रेम से मनाइए सरकार सभी के साथ है। जिनके घर जलाए गए हैं, उनके घरों को मामा फिर से बनवाएगा, लेकिन जिन्होंने घरों को जलाया है, उनसे इसकी वसूली करूँगा। छोड़ूँगा नहीं।”
आप सारे त्यौहार धूमधाम उत्साह के साथ भाईचारे के साथ मनाया हनुमान जयंती, गुड फ्राइडे, ईद सभी प्रेम के साथ मनाएं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 14, 2022
सरकार सबके साथ है।
जिनके घर जले हैं, हम उनके घर फिर से बनवाएंगे और जिन्होंने घर जलाए हैं उनसे ही वसूली की जाएगी। उनको छोडूंगा नहीं। #AmbedkarJayanti pic.twitter.com/SPRPoxfKFM
माफियाओं और दंगाइयोंपर की जा रही प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश में लगातार बुलडोजर चल रहे हैं। अभी तक हमने बुलडोजर के दम पर माफियाओं से 21 हजार एकड़ की जमीनों को मुक्त करा लिया है। सीएम ने कहा, “गुंडों और माफियाओं से मुक्त कराई गई 21 हजार एकड़ जमीन को गरीब लोगों में बाँट दिया जाएगा।”
हमने मध्य प्रदेश में बुलडोजर चलाकर माफियाओं से २१ हजार एकड़ जमीन मुक्त कराई है। अब यह सारी जमीन गरीबों में बांट दी जाएगी। #AmbedkarJayanti pic.twitter.com/UDFUH60fAM
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 14, 2022
खरगोन हिंसा को लेकर फर्जी फोटो पोस्ट करने पर उन्होंने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को भी फटकार लगाई। उन्होंने कहा,”सिंह ने राज्य में धार्मिक अशांति पैदा करने की साजिश रची औऱ प्रदेश में सांप्रदायिक दंगे भड़काने की कोशिश की। मेरे राज्य में सांप्रदायिक दंगे भड़काने की कोशिश करने वाले किसी को भी मैं माफ नहीं करूँगा।”
#Khargone में अनुसूचित जाति के लोगों के घर जला दिए गए। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं होनी चाहिए?
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 14, 2022
दिग्विजय सिंह को उसमें भी दर्द होता है वह झूठे पोस्ट कर रहे हैं। वह प्रदेश में आग लगाना चाहते हैं।
अरे झूठों, कुछ तो शर्म करो। pic.twitter.com/lq52GKlFD9
इस दौरान उन्होंने ये भी स्पष्ट किया है कि जिस तस्वीर को दिग्विजय सिंह ने शेयर किया था वो मध्य प्रदेश की है ही नहीं। गौरतलब है कि खरगोन हिंसा को हिंदू साम्प्रदायिकता और मुस्लिमों को पीड़ित दिखाने की कोशिशों के तहत दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया था, “क्या तलवार लाठी लेकर धार्मिक स्थल पर झंडा लगाना उचित है। क्या खरगोन प्रशासन ने हथियारों को लेकर जुलूस निकालने की इजाजत दी थी? क्या जिन्होंने पत्थर फेंके चाहे वो जिस भी धर्म के हों, सभी के घर पर बुलडोजर चलेगा? शिवराज जी मत भूलिए.. आपने निष्पक्ष होकर सरकार चलाने की शपथ ली है।” हालाँकि, बाद में कॉन्ग्रेस नेता ने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया था।
खरगोन दंगे
गौरतलब है कि 10 अप्रैल 2022 को खरगोन के तालाब चौक इलाके में शुरू हुई रामनवमी जुलूस में डीजे बजाने को लेकर मुस्लिमों ने विवाद खड़ा किया। इसके बाद तो हिंसा का दौर शुरू हो गया पत्थरबाजी और आगजनी की गई। दंगाइयों ने कई गाड़ियों को जला दिया। उन्मादी भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने आँसू गैस के गोले दागे। इस हिंसा में छह पुलिस कर्मियों समेत कुल 24 लोग घायल हो गए थे।