हैदराबाद में हुई बलात्कार की दर्दनाक घटना पर राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने कहा है कि बलात्कारियों को सरे-आम मार देना चाहिए। समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद और पूर्व अभिनेत्री जया बच्चन ने इस घटना पर संसद में अपनी बात रखते हुए कड़े शब्दों में इसकी निंदा की। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि हमें ऐसे लोगों को सरे-आम सबके सामने लाना चाहिए, जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है। साथ ही उन्होंने कहा- “महिलाओं के साथ आपराधिक कृत्य करने वालों को पब्लिक में लिंच कर दिया जाना चाहिए। इससे ऐसी घटनाओं पर भी रोक लगेगी।”
#WATCH “People now want Govt to give a definite answer. These type of people (the accused in rape case) need to be brought out in public and lynched,” Rajya Sabha MP Jaya Bachchan on rape & murder of woman veterinary doctor in Telangana pic.twitter.com/HFNjUHtSHB
— ANI (@ANI) December 2, 2019
उन्होंने इस घटना पर बोलते हुए घटनास्थल के सम्बंधित सिक्योरिटी इंचार्ज को भी लताड़ लगाई। उन्होंने कहा कि मैं नाम नहीं लूँगी मगर जो भी हैं उनसे भी इस मामले पर सवाल किया जाना चाहिए। सरे-आम उनसे उनकी इस लापरवाही पर सवाल किया जाना चाहिए।
Defence Minister Rajnath Singh in Lok Sabha on rape & murder of woman veterinary doctor: To control and eliminate such crimes against women, we are ready to make the kind of law which the entire House agrees to. https://t.co/yFtLdDZOVy
— ANI (@ANI) December 2, 2019
हैदराबाद की इस घटना के बाद पूरे देशभर में प्रदर्शन और आक्रोश का माहौल है। इसका असर सोमवार (दिसंबर 2, 2019) को संसद के दोनों सदनों में भी देखने को मिला। दोनों सदनों में इस वीभत्स घटना को लेकर सभी पार्टियों के सांसदों ने क्षोभ प्रकट किया। संसद के शून्य काल में बोलते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस प्रकार के जघन्य अपराधों की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार सुझावों का स्वागत करती है।