वित्त वर्ष 2022-23 के जीडीपी के आँकड़े सामने के बाद से आरबीआई (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन (Raghuram Rajan) चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) को इंटरव्यू देते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो दिसंबर 2022 का है। राहुल गाँधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ जब राजस्थान पहुँची थीं, तब रघुराम राजन भी इसमें शामिल हुए थे।
What was the need to grow at 7.2% when Raghuram Rajan had predicted below 5%?
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) June 1, 2023
Clear proof that Govt deliberately enhanced the economy to hurt an eminent scholars' credibility. Modi must know that nation that neglects scholars undermines its own intellectual wealth & prosperity. pic.twitter.com/ZzQ2zYw7wj
इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की योजनाओं और आर्थिक विकास पर जमकर निशाना साधा था। रघुराम राजन (Raghuram Rajan) ने बिना किसी तर्क के आर्थिक विकास को लेकर भविष्यवाणी की थी। भारत के आर्थिक विकास को लेकर राहुल गाँधी को जवाब देते हुए रघुराम राजन ने कहा था, “रूस-यूक्रेन युद्ध और दूसरे वैश्विक हालातों की वजह से आने वाला साल भारत के साथ-साथ दुनिया के लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए यह कठिन समय होगा। महँगाई बढ़ रही है, बैंक की ब्याज दरें उच्च स्तर पर पहुँच चुकी है और निर्यात लगातार घट रहा है। इन सबका असर आने वाले वर्षों में भारत पर पड़ने वाला है। ये सब विकास के लिए नकारात्मक काम करेगा। इन सबके बीच अगर वित्त वर्ष 2022-23 में भारत 5 फीसदी आर्थिक विकास दर को भी हासिल कर लेता है तो भी वो बहुत भाग्यशाली कहलाएगा।”
ध्यान दें कि जीडीपी के ताजा आँकड़े रघुराम राजन की भविष्यवाणी के बिल्कुल उलट हैं। वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के आँकड़े बुधवार (31 मई 2023) को जारी किए गए थे। जनवरी से मार्च तिमाही में भारत की GDP ग्रोथ 6.1 फीसदी रही है। अगर पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो भारत की GDP ग्रोथ 7.2% रही है।
The 2022-23 GDP growth figures underscore the resilience of the Indian economy amidst global challenges. This robust performance along with overall optimism and compelling macro-economic indicators, exemplify the promising trajectory of our economy and the tenacity of our people.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 31, 2023
ये आँकड़े सामने आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है, “2022-23 की जीडीपी ग्रोथ के आँकड़े वैश्विक चुनौतियों के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था के लचीलेपन को रेखांकित करते हैं। समग्र आशावाद, संतोषजनक मैक्रो-इकोनॉमिक संकेतकों के साथ यह मजबूत प्रदर्शन, हमारी अर्थव्यवस्था के आशाजनक पथ और हमारे लोगों की दृढ़ता का उदाहरण है।”
Raghuram Rajan in this dated conversation (2022) with Rahul Gandhi, sounded less like an economist, and more like Rajdeep Sardesai, when he said, ‘India would be lucky to do 5% GDP growth next year (FY2022-23)’.
— Amit Malviya (@amitmalviya) June 1, 2023
Fact is India has registered 7.2% GDP growth in FY2022-23. 7.2%!… pic.twitter.com/8GNENPjYys
वहीं, बीजेपी ने राहुल गाँधी और रघुराम राजन पर जमकर हमला बोला है। रघुराम राजन और राहुल का वीडियो शेयर करते हुए इसे निराशावादी करार दिया है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा है, “राहुल गाँधी के साथ बातचीत (2022) करते हुए रघुराम राजन एक अर्थशास्त्री कम राजदीप सरदेसाई की तरह ज्यादा लग रहे थे। सच यह है कि भारत ने वित्त वर्ष 2022-23 में जीडीपी में 7.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। कॉन्ग्रेस के समर्थक गंदगी चाहने वाली मक्खियों’ की तरह हैं, जिन्हें अगर एक भी साफ जगह दे दी जाए तो भी वो गंदगी ही तलाशेंगे। उन्हें गंदगी में डाल दें (यूपीए के कार्यकाल की यादें ताजा करती है) तो वे मस्ती में लोटपोट हो जाते हैं।”
India would be lucky to do 5% GDP growth next year (FY2022-23)’ :
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) June 1, 2023
James Bond Rajan
India registers 7.2% GDP growth in FY2022-23.
Voodoo economics by political hacks masquerading as celebrity economists has its limits pic.twitter.com/kIRLmlmZJy
उन्होंने रघुराम राजन के बयान को निराशाजनक बताते हुए कहा कि वे स्वाभाविक रूप से दुखी हैं। उनकी चाहत अरबों लोगों को भूखा देखने की है, ताकि वो शराब के पेग लेते हुए गरीबी के बारे में बात कर सकें। अमित मालवीय के साथ-साथ बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी रघुराम राजन के बयान पर तंज कसते हुए उन्हें ‘जेम्स बॉन्ड राजन’ करार दिया है।