चौथे चरण के चुनाव के दौरान जहाँ सारा देश लगभग शांति से मतदान कर रहा था, वहीं पश्चिम बंगाल से हिंसा और धांधली की खबरें आईं। इन खबरों को कवर करने गई रिपब्लिक टीवी ने बताया है कि इस दौरान TMC के गुंडों ने उन पर हमला किया।
#May23WithArnab | Republic TV crew attacked in Asansol, West Bengal for exposing law and order. Tune in to watch here – https://t.co/LGCyJUEBn5 pic.twitter.com/35MQccngEj
— Republic (@republic) April 29, 2019
रिपब्लिक टीवी के अनुसार, उनकी पत्रकार शांताश्री, अपने साथी पत्रकार के साथ आसनसोल से रिपोर्टिंग कर रही थीं। वहाँ TMC के गुंडों ने लाठियों से उनकी कार पर हमला किया और खिड़की तोड़ दी। शांताश्री ने बताया कि वे भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो की कार के पीछे-पीछे चल रहे थे। अचानक से TMC के गुंडे भड़क गए और उन्होंने उन पर हमला कर दिया। ख़बर के अनुसार, जिन-जिन मीडिया वाहनों ने भाजपा नेता की कार का पीछा किया, उन्हें ही निशाना बनाया गया।
गुंडों ने कथित तौर पर मीडियाकर्मियों को गालियाँ दीं और जब उन्हें रिपोर्ट करने की कोशिश की गई तो उनका पीछा किया गया। इससे पहले, TMC कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर आसनसोल में सुप्रियो की कार पर हमला किया था।
रिपब्लिक टीवी के चालक दल के अलावा, इंडिया टुडे के चालक दल और पत्रकार मनोग्य लोईवाल पर भी कथित तौर पर TMC के गुंडों द्वारा ही हमला किया गया।
#LokSabhaElections2019 #Phase4
— India Today (@IndiaToday) April 29, 2019
India Today’s @manogyaloiwal manhandled by TMC hooligans in Asansol. Watch the visuals here.
Watch LIVE at https://t.co/4fqxBVUizL pic.twitter.com/NHcZFWl8zT
जब चुनावी हिंसा की ख़बरें सामने आती हैं तो ममता बनर्जी की अगुवाई वाली TMC सरकार की छवि उभरकर सामने आती है। बता दें कि चुनावों के दौरान पश्चिम बंगाल सबसे हिंसक राज्यों में से एक बना हुआ है। 2019 के लोकसभा चुनावों की शुरुआत से ही राज्य में राजनीतिक हिंसा और धमकियों का सिलसिला लगातार जारी रहा। पश्चिम बंगाल में कृष्णानगर मतदान केंद्र पर क्रूड बम पाए गए, और नादिया ज़िले के शांतिपुर मतदान केंद्र से भी बम बरामद किए गए।