Monday, December 23, 2024
Homeराजनीति'मैं श्राप देती हूँ, आप लोगों के बुरे दिन आएँगे': उधर बहू से ED...

‘मैं श्राप देती हूँ, आप लोगों के बुरे दिन आएँगे’: उधर बहू से ED की पूछताछ, इधर मोदी सरकार पर भड़कीं सपा सांसद जया बच्चन

राकेश सिन्हा ने जया बच्चन पर संसद की गरिमा भंग करने का आरोप लगाया है। साथ ही उन पर यह आरोप भी लगाया कि उन्होंने संसद के स्पीकर को व्यक्तिगत तौर पर संबोधित किया है।

अपने विवादित बयानों के कारण अक्सर विवादों में रहने वाली समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने सोमवार (20 दिसंबर 2021) को राज्यसभा में केंद्र सरकार और भाजपा सांसदों पर जमकर हमला किया। उन्होंने सरकार को बुरे दिनों का श्राप देते हुए कहा, “आप बोलने तो देते नहीं, गला ही घोंट दीजिए हमारा।”

दरअसल, राज्यसभा में आज नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ (संशोधन) विधेयक 2021 पर चर्चा की जा रही थी। इस दौरान ट्रेजरी बेंच पर बैठे भाजपा सांसदों के साथ सपा सांसद जया बच्चन की तीखी बहस हो गई। जया ने संसद की गरिमा की परवाह किए बिना भाजपा सांसदों पर आगबबूला होते हुए कहा, “मुझ पर निजी हमला किया गया। आप लोगों के बुरे दिन बहुत जल्दी आने वाले हैं। मैं आपको श्राप देती हूँ कि आप लोगों के बुरे दिन आएँगे। आप गला ही घोंट दीजिए हम लोगों का, आप लोग चलाइए। जया बच्चन ने विपक्षी दलों के नेताओं से भी कहा कि आप किसके आगे बीन बजा रहे हैं।” 

सपा सांसद यही नहीं रुकीं। उन्होंने आगे कहा कि सदन में जो हो रहा है, वह काफी दुखद है। अगर आप लोगों में अपने साथियों के लिए जरा भी सम्मान नहीं बचा है, तो हमारा गला ही घोंट दीजिए, बोलने तो दे नहीं रहे हैं। इसको लेकर किसी सदस्य ने उन पर व्यक्तिगत टिप्पणी कर दी, जिसे सांसद और भड़क गईं। उन्होंने सभापति से अपील करते हुए कहा कि मेरे खिलाफ और मेरे करियर के खिलाफ अपशब्द कहे गए, ऐसे सदस्यों पर कार्रवाई होनी चाहिए। कोई किसी को लेकर व्यक्तिगत टिप्पणी कैसे कर सकता है। किसी के भी दिल में अपने साथियों के लिए और बाहर बैठे सांसदों के लिए कोई सम्मान नहीं बचा है।

वहीं, बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा ने जया बच्चन पर संसद की गरिमा भंग करने का आरोप लगाया है। साथ ही उन पर यह आरोप भी लगाया कि उन्होंने संसद के स्पीकर को व्यक्तिगत तौर पर संबोधित किया है। उन्होंने कहा कि यह सदन में व्यवहार का तरीका नहीं है, इससे सदन की गरिमा को ठेस पहुँची है। कोई भी इस तरह स्पीकर का अपमान नहीं कर सकता। इधर दिल्ली में ही पनामा पेपर्स लीक मामले में जया बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूछताछ की।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

केरल के सरकारी स्कूल में मन रहा था क्रिसमस, हिंदू कार्यकर्ताओं ने पूछा- जन्माष्टमी क्यों नहीं मनाते: टीचरों ने लगाया अभद्रता का आरोप, पुलिस...

केरल के एक सरकारी स्कूल में क्रिसमस मनाए जाने पर कुछ हिन्दू कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाए। इसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

जिन 3 खालिस्तानी आतंकियों ने गुरदासपुर पुलिस चौकी पर फेंके थे ग्रेनेड, उनका UP के पीलीभीत में एनकाउंटर: 2 एके-47 के साथ ग्रोक पिस्टल...

इस ऑपरेशन को यूपी और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। मारे गए आतंकियों की पहचान गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह के रूप में हुई है।
- विज्ञापन -