Sunday, December 22, 2024
Homeराजनीतिमध्य प्रदेश में AAP के सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त, जदयू और समाजवादी पार्टी...

मध्य प्रदेश में AAP के सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त, जदयू और समाजवादी पार्टी का भी बुरा हाल: NOTA से भी पिछड़ गईं I.N.D.I. गठबंधन की पार्टियाँ

I.N.D.I. गठबंधन के दूसरे घटक समाजवादी पार्टी के मध्य प्रदेश में कुल 69 सीटों पर उम्मीदवार चुनाव लड़े थे। इनमें से एक भी प्रत्याशी जीत के आसपास भी नहीं दिखा।

मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के विधानसभा चुनावों के अंतिम परिणामों की घोषणा हो चुकी है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्ण बहुमत से जीत दर्ज की है जबकि तेलंगाना कॉन्ग्रेस के हिस्से में आया है। मिजोरम में नई पार्टी ZPM सत्ता में आई। जिन प्रदेशों में बीजेपी ने जीत दर्ज की है वहाँ सीधा मुकाबला कॉन्ग्रेस से ही रहा। इन राज्यों में आम आदमी पार्टी (AAP), जनता दल यूनाइटेड (JDU) और समाजवादी पार्टी (SP) ने भी अपने प्रत्याशी खड़े किए थे।

हालाँकि, इन सभी पार्टियों के प्रत्याशियों को जीत तो दूर, अपनी जमानतें बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ा। कइयों को तो NOTA (नोटा) से भी कम वोट प्राप्त हुए हैं।

मध्य प्रदेश में I.N.D.I. गठबंधन का मुकाबला NOTA से

मध्य प्रदेश चुनाव में JDU ने कुल 10 प्रत्याशी उतारे थे। इसमें से 1 ने बाद में सरेंडर कर दिया था जिसके चलते पार्टी के 9 प्रत्याशी चुनाव लड़े। इन सभी की जमानत जब्त हो गईं। 4 जगहों पर तो JDU प्रत्याशियों को 200 से भी कम वोट मिले। थांदला से तोल सिंह भूरिया अधिकतम 3103 वोट हासिल कर पाए। JDU को मिला कुल वोट प्रतिशत महज 0.02 रहा। साल 2003 से मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ रही JDU से अभी तक महज 1 बार अपने प्रत्याशी सरोज बच्चन चुनाव जीत कर विधायक बन पाए हैं।

I.N.D.I. गठबंधन के दूसरे घटक दल समाजवादी पार्टी के मध्य प्रदेश में कुल 69 सीटों पर उम्मीदवार चुनाव लड़े थे। इनमें से एक भी प्रत्याशी जीत के आसपास भी नहीं दिखा। सपा को मिला कुल वोट प्रतिशत महज 0.46 रहा। 43 सीटों पर सपा कैंडिडेट्स को 1 हजार से भी कम वोट मिले। अखिलेश यादव की ताबड़तोड़ रैलियों के बावजूद कहीं किसी एक सीट पर भी समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार दूसरे नंबर पर नहीं रहा। हारे प्रत्याशियों में बुधनी सीट से ‘मिर्ची बाबा’ के नाम से प्रसिद्ध चर्चित स्वामी वैराग्यनंद भी शामिल हैं।

मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी (AAP) की हालत भी कमोबेश JDU और सपा जैसी रही। अरविंद केजरीवाल ने मध्य प्रदेश में कुल 70 उम्मीदवार उतारे थे। इनमें से अंतिम रिजल्ट और रुझान मिला कर एक भी जीत के आसपास नहीं दिखा। सभी 70 प्रत्याशियों की जमानतें जब्त हो गईं। आप पार्टी का मध्य प्रदेश में कुल वोट प्रतिशत 0.42 रहा। हारे प्रत्याशियों में दमोह सीट से टीवी अभिनेत्री चाहत पांडेय और सिंगरौली की मेयर रानी अग्रवाल शामिल हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

8 दिन पीछा कर पुलिस ने चोर अब्दुल और सादिक को पकड़ा, कोर्ट ने 15 दिन बाद दे दी जमानत: बाहर आने के बाद...

सादिक और अब्दुल्ला बचपने के साथी थी और एक साथ कई घरों में चोरियों की घटना को अंजाम दे चुके थे। दोनों को मिला कर लगभग 1 दर्जन केस दर्ज हैं।

बाल उखाड़े, चाकू घोंपा, कपड़े फाड़ सड़क पर घुमाया: बंगाल में मुस्लिम भीड़ ने TMC की महिला कार्यकर्ता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पीड़िता ने...

बंगाल में टीएमसी महिला वर्कर की हथियारबंद मुस्लिम भीड़ ने घर में घुस कर पिटाई की। इस दौरान उनकी दुकान लूटी गई और मकान में भी तोड़फोड़ हुई।
- विज्ञापन -