सीपीआई के टिकट पर कन्हैया कुमार बेगूसराय से उम्मीदवार हैं। बेगूसराय सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है। एक तरफ आरजेडी बेगूसराय सीट से तनवीर हसन को मोर्चे पर उतार चुकी है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी की तरफ से गिरिराज सिंह खड़े हैं। इन दोनों दिग्गज नेताओं के बीच में से बेगूसराय सीट निकाल पाना कन्हैया के लिए काफी मुश्किल है।
पर कन्हैया कुमार के तमाम दोस्त और भाजपा विरोधी नेता और पत्रकार उनके समर्थन में हवाई माहौल बनाने में जुट गए हैं। कोई स्टूडियों या डेस्क से ही उनके पक्ष में बने माहौल पर लेख लिख रहा है तो कोई सोशल मीडिया पर ही हवाई माहौल बनाने में जुटा है।
हक़ीक़त क्या है? ये तो चुनाव नज़दीक आते-आते और साफ हो जाएगा। अगर ऐसे ही सिर्फ हवा-हवाई माहौल बनाने की कोशिश की गई तो नंबर-1 का किला ढहकर अगर 3 पर जगह मिले तो कोई आश्चर्य की बात नहीं।
इस आशंका को और मजबूती इस बात से भी मिला कि अभी उनके खास दोस्त जिग्नेश मवाणी कन्हैया के लिए गाड़ी से ही बेगूसराय में “माँ की कसम अच्छा आदमी है” के नाम से वोट माँगते नज़र आए। मवाणी कन्हैया के पक्ष में माहौल बनाने बेगूसराय पहुँचे थे। शायद मवाणी को हवा-हवाई माहौल और वहाँ की हक़ीक़त समझ आ गई जो वो चलते-चलते उसी अंदाज़ में हवा में ही वोट की फरियाद कर बैठे।
हो सकता है बेगूसराय की जनता ऐसे ही हवा में वोट भी दे आए। क्या होगा ये तो चुनाव के बाद ही पता चलेगा लेकिन जमीनी आसार कन्हैया से दूर जाते नज़र आ रहे हैं।