Monday, December 23, 2024
Homeराजनीति'काफिर अब तेरी गर्दन उतारी जाएगी': नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर शिवसेना नेता...

‘काफिर अब तेरी गर्दन उतारी जाएगी’: नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर शिवसेना नेता को मिली जान से मारने की धमकी

शिवसेना नेता ग्रेगरी ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया ग्रुप पर नूपुर शर्मा के समर्थन में कुछ पोस्ट शेयर की थी। यह पोस्ट शेयर करने के बाद ही उन्हें यह धमकी मिली है।

पूर्व भाजपा नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) का समर्थन करने वालों को जिहादियों द्वारा धमकी दिए जाने का सिलसिला अब तक जारी है। इससे जुड़ा नया मामला, महाराष्ट्र से सामने आया है जहाँ नागपुर के शिवसेना नेता को जान से मारने की धमकी दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि नागपुर के मोहन नगर निवासी शिवसेना नेता लॉरेंस ग्रेगरी को जान से मारने की धमकी भरा पत्र मिला है। यह पत्र उनके घर के अंदर फेंका गया था।

शिवसेना नेता लॉरेंस ग्रेगरी की शिकायत के आधार पर नागपुर की सदर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धमकी भरे मैसेज भेजने का मामला दर्ज कर लिया है। ग्रेगरी ने अपनी शिकायत में कहा है कि एक सफेद कागज को पत्थर में लपेटकर उनके घर में फेंका गया है। इस कागज में धमकी भरे लहजे में ‘काफिर अब तेरी गर्दन उतारी जाएगी’ लिखा हुआ है।

बताया जा रहा है कि, शिवसेना नेता ग्रेगरी ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया ग्रुप पर नूपुर शर्मा के समर्थन में कुछ पोस्ट शेयर की थी। यह पोस्ट शेयर करने के बाद ही उन्हें यह धमकी मिली है।

धमकी मिलने के बाद डरा हुआ है शिवसेना नेता का पूरा परिवार

धमकी भरे पत्र के मिलने के बाद से लॉरेंस ग्रेगरी और उनका पूरा परिवार डर के साए में जी रहा है। इस घटना को लेकर शिवसेना के नगर अध्यक्ष नितिन तिवारी ने ग्रेगरी के परिवार के लिए पुलिस सुरक्षा की माँग की है।

गौरतलब है कि पूर्व भाजपा नेता नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान भगवान शिव शंकर का अपमान किए जाने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी की थी। नूपुर शर्मा के इस टिप्पणी के बाद जब विवाद बढ़ा तो भाजपा द्वारा उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था।

बता दें, नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद अमरावती के केमिस्ट उमेश कोल्हे को मौत के घाट उतार दिया गया था। वहीं, उदयपुर में टेलर कन्हैया की दुकान में घुसकर उनका गला रेत दिया गया था। इसके अलावा भी देश में कई जगह नूपुर शर्मा का समर्थन करने वालों पर जानलेवा हमला और जान से मारने की धमकी जैसी खबरें सामने आती रहीं हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

केरल के सरकारी स्कूल में मन रहा था क्रिसमस, हिंदू कार्यकर्ताओं ने पूछा- जन्माष्टमी क्यों नहीं मनाते: टीचरों ने लगाया अभद्रता का आरोप, पुलिस...

केरल के एक सरकारी स्कूल में क्रिसमस मनाए जाने पर कुछ हिन्दू कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाए। इसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

जिन 3 खालिस्तानी आतंकियों ने गुरदासपुर पुलिस चौकी पर फेंके थे ग्रेनेड, उनका UP के पीलीभीत में एनकाउंटर: 2 एके-47 के साथ ग्रोक पिस्टल...

इस ऑपरेशन को यूपी और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। मारे गए आतंकियों की पहचान गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह के रूप में हुई है।
- विज्ञापन -