बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती के लिए अपशब्द बोलने के मामले में कमाल राशिद खान उर्फ KRK पर केस दर्ज हुआ है। उनके खिलाफ बसपा के जिला प्रमुख ने देवबंद थाने में शिकायत दी थी। ये शिकायत केआरके के एक पोस्ट के खिलाफ दी गई थी जिसमें उन्होंने मायावती को लेकर घटिया बात लिखी थी।
कमाल राशिद खान ने अपने ट्वीट में लिखा था- “बहन जी ने टिकट दिया! कौन है बहन जी? बहन जी को बोलो शौचालय साफ करें। यही औकात है उसकी।”
केआरके का यह ट्वीट देखने के बाद उनके ऊपर आईपीसी की धारा 500, 509 और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Uttar Pradesh: "Bollywood actor Kamal Rashid Khan, known as KRK, has been charged under IPC sections 500, 509, and the SC/ST Act at Devband Police Station for allegedly making derogatory remarks against Bahujan Samaj Party (BSP) President Mayawati" says SP Sagar Jain pic.twitter.com/KiHUHOjC6g
— IANS (@ians_india) June 13, 2024
एसपी सागर जैन ने भी मीडिया को जानकारी दी कि बॉलीवुड अभिनेता कमाल राशिद खान, जिन्हें केआरके के नाम से जाना जाता है, पर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए देवबंद पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 500, 509 और एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है।
ना ही तेरी घटिया पार्टी का टिकट किसी मुस्लिम को चाहिए और ना ही किसी मुस्लिम को तेरे को वोट देना है। अब अपने घर पर बैठकर CM बनने के सपने देख! अब आगे देश को लूटने का मौक़ा नहीं मिलेगा! @Mayawati pic.twitter.com/bKxgaG3L7b
— KRK (@kamaalrkhan) June 5, 2024
बता दें कि इससे पहले मायावती को लेकर केआरके तब हमलावर हुए थे जब मायावती ने बयान दिया था कि मुस्लिम समाज ने बसपा को वोट नहीं दिया, तो आगे वो भी टिकट सोच समझकर देंगी। केआरके ने कहा था- “ना ही तेरी घटिया पार्टी का टिकट किसी मुस्लिम को चाहिए और न ही किसी मुस्लिम को तेरे को वोट देना है। अब अपने घर पर बैठकर सीएम बनने के सपने देख… देश को लूटने का मौका नहीं मिलेगा।”
After defeat in each election @Mayawati show her frustration and blame Muslims, like Muslims are her father’s servants. You must understand Mayawati that Muslims are not your servants. UP Muslims are free to vote for Any party. Tera Koi Ahsaan Nahi Hai UP Ke Muslims Par! pic.twitter.com/XJpadt852o
— KRK (@kamaalrkhan) June 5, 2024
इसके अलावा एक ट्वीट में केआरके ने कहा था- “हर चुनाव में हारने के बाद ये मायावती अपनी भड़ास मुस्लिमों पर उतारती है। ऐसा लगता है जैसे मुस्लिम इसके नौकर हैं। तुम्हें समझना होगा मायावती मुस्लिम तुम्हारे नौकर नहीं हैं। यूपी के मुस्लिम किसी भी पार्टी को वोट दे सकते हैं। तेरा कोई एहसान नहीं है यूपी के मुस्लिमों पर।”
All UP’s Muslims must see this to know, how @Mayawati is helping BJP and fooling Muslims. How she is selling votes of Muslims to defeat congress and SP. Therefore No Muslim should ever vote for #BSP of Mayawati. pic.twitter.com/rhdfFoZv7L
— KRK (@kamaalrkhan) June 6, 2024
इसके अलावा एक ट्वीट में केआरके ने ये भी आरोप लगाया था कि कॉन्ग्रेस और सपा को हराने के लिए बसपा ने भाजपा की मदद की।