Friday, October 18, 2024
Homeराजनीतिकेरल लोक सेवा आयोग में सदस्य बनाने के लिए CPM कार्यकर्ता ने लिए ₹22...

केरल लोक सेवा आयोग में सदस्य बनाने के लिए CPM कार्यकर्ता ने लिए ₹22 लाख, नहीं बना पाया तो फैला रायता, पैसे लौटाए: आरोपों पर घिरी वामपंथी सरकार

आरोप है कि कोझिकोड के एक डॉक्टर दंपती से एक CPM नेता प्रमोद कूट्टुली ने ₹22 लाख लिए थे। उसने इन दोनों से वादा किया था कि वह इन्हें राज्य के लोक सेवा आयोग (KPSC) में सदस्य बनवा देगा।

वामपंथी शासन वाले राज्य केरल में ऊँचे पदों पर पैसा लेकर तैनाती देने में भ्रष्टाचार के आरोप सामने आए हैं। आरोप है CPM के एक नेता ने लोगों से राज्य के बड़े पदों पर बैठाने के नाम पर लाखों रुपए वसूले। जब उसका काम नहीं बन सका तो मामला खुलने के डर से पैसे लौटा दिए गए। अब इस मामले में राज्य सरकार बैकफुट पर है जबकि विपक्ष हमलावर है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोझिकोड के एक डॉक्टर दंपती से एक CPM कार्यकर्ता प्रमोद कूट्टुली ने ₹22 लाख लिए थे। उसने इन दोनों से वादा किया था कि वह इन्हें राज्य के लोक सेवा आयोग (KPSC) में सदस्य बनवा देगा। उसने सत्ताधारी वामपंथी पार्टी के बड़े नेताओं से अपनी पहचान होने का भी दावा किया था।

जब पैसे देने के लम्बे समय तक ऐसा ना हो सका तो डॉक्टर दंपती ने प्रमोद से प्रश्न किए। इसके बाद उसने दोनों को राज्य की आयुष परिषद में जगह दिलाने का झाँसा दिया। हालाँकि, वह इसमें भी सफल नहीं हो सका। आरोप है कि इसके बाद डॉक्टर दंपती ने कोझिकोड के CPM नेतृत्व से इस मामले की शिकायत की।

इसके बाद CPM नेता को पैसे लौटाने पड़े। प्रमोद पर यह झाँसा देने के लिए केरल के मंत्री मोहम्मद रियास और कोझिकोड जिले के सचिव पी मोहनन का नाम उपयोग करने का आरोप है। हालाँकि, प्रमोद ने ऐसे किसी भी आरोप से इनकार किया है।

इस मामले में पुलिस का एक्शन भी चालू हो गया है। पुलिस ने महिला डॉक्टर के पति का बयान दर्ज किया है और मामले की जाँच चालू कर दी है। महिला के पति ने बताया है कि उन्होंने ₹20 लाख सदस्य बनने और ₹2 लाख अन्य खर्चे के लिए दिए थे।

यह पूरा मामला सामने आने के बाद CPM सरकार कठघरे में है। कॉन्ग्रेस समेत विपक्ष ने आरोप लगाया है कि राज्य के महत्वपूर्ण पदों को बेचा जा रहा है। इसी को लेकर राज्य की विधानसभा में भी हंगामा हुआ है। कॉन्ग्रेस ने पूछा है कि अब तक इस मामले में FIR क्यों नहीं दर्ज हुई और एक्शन क्यों नहीं लिया गया। कॉन्ग्रेस ने इसको लेकर विधानसभा में भी हल्ला किया।

भाजपा ने इस मामले में राज्य की वामपंथी सरकार को घेरा है। भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने राजधानी तिरुवनंतपुरम में राज्य लोक सेवा आयोग के बाहर इन भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर प्रदर्शन किया है। उन पर पुलिस ने पानी की बौछार चलाई है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

गुजरात के गिर-सोमनाथ में तोड़े जो इस्लामिक ढाँचे (दरगाह+मस्जिद) वे अवैध: सुप्रीम कोर्ट को प्रशासन ने बताया क्यों चला बुलडोजर, मुस्लिम बता रहे थे...

गिर-सोमनाथ में मस्जिद-दरगाह गिराने में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना नहीं हुई है, यह वहाँ के कलेक्टर ने कहा है।

‘बहराइच के दरिंदों का हो गया इलाज’: जिस अब्दुल हमीद के घर हुई रामगोपाल मिश्रा की हत्या, उसके 2 बेटों का नेपाल बॉर्डर पर...

बहराइच पुलिस ने रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या करने के आरोपित रिंकू उर्फ सरफराज खान और तालिब उर्फ सबलू का एनकाउंटर कर दिया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -