जहाँ एक तरफ I.N.D.I. गठबंधन के नेता पानी पी-पी कर एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी को कोसते हैं, वहीं दूसरी तरह उनके यहाँ मेहमान बन कर जाते हैं और दावत भी उड़ाते हैं। शुक्रवार (12 जुलाई, 2024) को भी ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला जब NCP (SP) के मुखिया शरद पवार, TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी, राजद सुप्रीमो लालू यादव, शिवसेना (UBT) नेता उद्धव ठाकरे व प्रियंका चतुर्वेदी और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत कई नेता मुकेश अंबानी के मेहमान बन कर मुंबई पहुँचे।
बता दे कि मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की शादी वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका से हो रही है। इसी समारोह में एक तरह से ‘मिनी I.N.D.I. गठबंधन’ पहुँचा था। गाँधी परिवार निमंत्रण के बावजूद इस शादी समारोह में नहीं पहुँचा, क्योंकि जनता के सामने भद्द पिटने का डर था। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी इस शादी समारोह में सपरिवार मौजूद रहे। ये सब वही नेता हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना के लिए मुकेश अंबानी से उनकी नज़दीकी होने की बात कहते हैं।
#WATCH | RJD leader Lalu Yadav along with his son Tej Pratap Yadav arrives for Anant Ambani-Radhika Merchant's wedding ceremony in Mumbai pic.twitter.com/VUMGTZ8szc
— ANI (@ANI) July 12, 2024
सोशल मीडिया में शिवसेना (UBT) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का भी मजाक उड़ रहा है, जिन्होंने इंग्लैंड के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर के साथ अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में पोज दिया। उन्होंने इसे एक यादगार क्षण करार दिया। प्रियंका चतुर्वेदी ने ‘X’ पर इस तस्वीर को न पोस्ट करते हुए इंस्टाग्राम पर डाला। ये वही प्रियंका चतुर्वेदी हैं, जो ‘मोदी अंबानी फ्रेंडशिप गोल्स’ की बात करते हुए ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ गाने के बोल शेयर कर चुकी हैं।
Meri jeet teri jeet, teri haar meri haar
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) October 3, 2018
Sun ae mere yaar
Tera gham mera gham, meri jaan teri jaan
Aisa apna pyaar
Jaan pe bhi khelenge, tere liye le lenge
Sab se dushmani
Yeh dosti hum nahin todenge#ModiAmbaniFriendshipGoals
https://t.co/ofZJI0Nhgr
वहीं इस शादी समारोह में लालू यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव, बहू राजश्री और बेटी मीसा भारती के साथ शामिल हुए। लालू यादव जब समारोह में पहुँचे तो मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी ने उनका स्वागत किया। इस दौरान लालू यादव ने हाथ जोड़ कर अनिल अंबानी को नमस्कार किया। अखिलेश यादव अपनी बेटी और पत्नी डिंपल के साथ समारोह में मौजूद रहे। यहाँ तक कि कॉन्ग्रेस नेता सलमान ख़ुर्शीद भी अपने परिवार के साथ भोज खाने के लिए पहुँचे।