उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आजम खान ने अपना वोट डालने के बाद एक बार फिर से अपने विवादित बोल जारी रखे। मंगलवार (अप्रैल 23, 2019) को रामपुर में अपना वोट डालने के बाद आजम खान ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “अगर मैंने सुई की नोंक के बराबर भी गलत काम किया होता तो मोदी जी ने 5 साल में मुझे कुतुबमीनार पर टाँग दिया होता।”
Samajwadi Party leader and SP-BSP-RLD candidate from Rampur, Azam Khan, and his son Abdullah Azam Khan, cast their vote at a polling station in the district pic.twitter.com/b0UDW7Mw1s
— ANI UP (@ANINewsUP) April 23, 2019
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि वो चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे, लेकिन उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं था। इसलिए उन्हें चुनावी मैदान में उतरना पड़ा। हाल ही में आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने भी जया प्रदा को लेकर विवादित बयान दिया था। अब्दुल्ला ने अपने विवादित बयान में जया प्रदा को ‘अनारकली’ बोल दिया था। चुनावी सभा के एक मंच पर आजम खान की मौजूदगी में अब्दुल्ला आजम खान ने कहा था कि ‘उन्हें अली भी चाहिए और बजरंग बली भी, लेकिन उन्हें अनारकली नहीं चाहिए।’
इससे पहले भी आजम खान जया प्रदा के बॉलीवुड से जुड़े होने की वजह से उन पर कई बार निशाना साधते आए हैं और उन्हें नाचने-गाने वाली भी बोल चुके हैं। बीते दिनों उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन उनके समर्थकों और परिचितों को परेशान कर रहा है। रामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आजम खान ने रोते हुए कहा था कि उनके साथ ऐसा सलूक हो रहा है, जैसे वो दुनिया का सबसे बड़े आतंकवादी और देशद्रोही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का वश चले तो वो उन्हें गोलियों से छलनी करवा दे। इसके साथ ही उन्होंने कहा था, “भाजपा ने जितना मुझे सताया है उतना किसी को नहीं सताया है। BJP भले मुझे बदनाम करे, लेकिन मैं धरती का सबसे अच्छा इन्सान हूँ।”
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले आजम खान ने भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद चुनाव आयोग ने कड़ा एक्शन लिया और आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में बड़ा कदम उठाते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के चुनाव प्रचार करने पर 72 घंटे के लिए प्रतिबंध लगा दिया था।