ज्यों-ज्यों चुनाव की तारीख़ नज़दीक आ रही है, सियासी रंग भी बदलते दिखाई दे रहे हैं। चुनावी मौसम में दल-बदल का दौर लगातार जारी है। अब इसका असर आपसी रिश्तों पर भी देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के एक सांसद ने अपने बहनोई से इसलिए रिश्ता तोड़ दिया, क्योंकि उन्होंने भाजपा ज्वॉइन कर ली। सपा सांसद ने इस बात की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी करके दी।
दरअसल, उत्तर प्रदेश के बदायूं से सपा सांसद धर्मेंद्र यादव के बहनोई अनुजेश प्रताप सिंह यादव ने रविवार (24 मार्च 2019) को भाजपा ज्वॉइन कर ली। बता दें कि अनुजेश मैनपुरी ज़िला पंचायत संध्या उर्फ़ बेबी यादव के पति हैं। बेबी यादव, धर्मेंद्र यादव की बहन है। धर्मेंद्र को जैसे ही अनुजेश के भाजपा ज्वॉइन करने की बात पता चली, उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए उनसे सारे रिश्ते तोड़ दिए।
धर्मेंद्र यादव द्वारा जारी किए गए विज्ञप्ति में लिखा, “मीडिया के माध्यम से मुझे पता चला कि अनुजेश प्रताप सिंह, निवासी-भारौल, जनपद फिरोजाबाद ने 24-03-2019 को भाजपा में शामिल हो गए हैं। मीडिया ने उन्हें मेरे बहनोई के रूप में प्रस्तुत कर सुर्खियाँ बनाई हैं। मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि भाजपा के किसी भी नेता से मेरा कभी भी कोई संबंध नहीं हो सकता। अत: अनुजेश प्रताप सिंह से भी मेरा अब कोई संबंध नहीं है। मेरा मीडिया के साथियों से निवेदन है कि भविष्य में उन्हें कभी भी मेरे रिश्तेदार के तौर पर प्रस्तुत न करें।”
सपा सांसद के की तरफ से रिश्ता तोड़े जाने की बात पर अनुजेश प्रताप ने कहा, “अब वह नहीं मान रहे हैं, तो नहीं हैं बहनोई। क्या किया जा सकता है? वह सांसद हैं, मैं उनके लिए कुछ नहीं कहूँगा। नवल किशोर की पत्नी सांसद जी के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं, उन्होंने अपनी पत्नी छोड़ दी है क्या?”
बता दें कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के दामाद और फिरोजाबाद से जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजेश यादव रविवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा ज्वॉइन कर ली। जिसकी वजह से कहीं न कहीं सपा को बीजेपी की तरफ से झटका लगा है। गौरतलब है कि अनुजेश को 2017 में पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से निष्कासित कर दिया गया था।