चुनावी हलचल के बीच कॉन्ग्रेस पार्टी को तेलंगाना में एक और झटका लगा है। ऑल इंडिया कॉन्ग्रेस कमिटी के पूर्व सचिव एवं वरिष्ठ नेता पी. सुधाकर रेड्डी ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कॉन्ग्रेस पर आरोप लगाया है कि पार्टी चुनाव में उम्मीदवारी का टिकट देने के लिए करोड़ों रुपये माँगती है। रेड्डी ने अपना त्यागपत्र कॉन्ग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी को भेज दिया है।
इस पत्र में उन्होंने पार्टी के सिद्धांतों को बदलने की बात लिखी है। उन्होंने लिखा है कि दुर्भाग्य से कॉन्ग्रेस की परंपरा और उसके मूल्य पार्टी सिद्धांतों के विपरीत हो गए हैं। फिर चाहे वो पिछले साल का विधानसभा चुनाव हो, एमएलसी का चुनाव हो या फिर मौजूदा लोकसभा चुनाव, टिकट के बँटवारे में रुपए का प्रभाव बढ़ गया है। रेड्डी का कहना है कि पार्टी में काम करने वाले नेताओं की अनदेखी करते हुए पैसों के आधार पर टिकट दिया जा रहा है। रेड्डी ने आगे लिखा है कि पार्टी के टिकटों के लिए करोड़ों रुपये की माँग चौंकाने वाली है। कॉन्ग्रेस में टिकटों के वितरण के इस व्यवसायीकरण ने ही उन्हें पार्टी छोड़ने पर विवश किया है।
Congress seeking crores of rupees for tickets, alleges ex-AICC secretary, resigns from party
— ANI Digital (@ani_digital) March 31, 2019
Read @ANI Story| https://t.co/4z9chTE12F pic.twitter.com/kQi66ofA1E
खबरों के अनुसार सुधाकर रेड्डी कॉन्ग्रेस से इस्तीफा देने के बाद अब भाजपा में शामिल हो सकते हैं। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि रेड्डी सोमवार (अप्रैल 1, 2019) को हैदराबाद में होने वाली बीजेपी की रैली के दौरान पार्टी में शामिल हो सकते हैं।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही कॉन्ग्रेस की मंत्री डी.के. अरुणा ने कॉन्ग्रेस का साथ छोड़ते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया था। अभी फिलहाल वो भाजपा उम्मीदवार के रूप में महबूबनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं।