कॉन्ग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी अपनी बदजुबानी की वजह से परेशानियों में घिरते नजर आ रहे हैं। दरअसल, राहुल गाँधी ‘सारे मोदी चोर हैं’ वाले नारे की वजह से बुरी तरह फँसते हुए दिखाई दे रहे हैं। लोकसभा चुनाव से पहले ‘चौकीदार चोर है’ का नारा इजाद करने वाले राहुल अब इसी ‘चोर’ शब्द की जाल में फँस गए हैं। बता दें कि, राहुल गाँधी पिछले दिनों एक चुनावी जनसभा में पीएम मोदी को घेरने की कोशिश करते हुए एक बयान में कह दिया था कि ‘सारे मोदी चोर हैं।’ मगर अफसोस की बात तो ये है कि पीएम मोदी को घेरने निकले राहुल अपने बयान की वजह से खुद घिर चुके हैं।
The #papu @rahulgandhi says “All MODI’s are CHOR’s”. Well he will be taken to court in the UK by Me. But reality is that the world knows 5 decades of daylight #looting of #India was and is done by none other than the #Gandhi #family ? @narendramodi pic.twitter.com/0jukYmmhF2
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) April 18, 2019
राहुल के इस बयान पर अब आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने राहुल के खिलाफ मुकदमा दायर करने की धमकी दी है। ललित मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि राहुल गाँधी कह रहे हैं कि सारे मोदी चोर हैं, अब वह इस मामले को लेकर अदालत लेकर जाएँगे, वह यूके की अदालत में ही मामला दर्ज करवाएँगे। इस दौरान उन्होंने राहुल गाँधी पर जमकर निशाना भी साधा। ललित मोदी ने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें उन्होंने कॉन्ग्रेस के घोटालों की सूची सामने रख दी। ललित मोदी ने लिखा कि 5 दशक से गाँधी परिवार भारत में लूट मचा रहा है और आज ये लोग हम पर आरोप लगा रहे हैं।
राहुल गाँधी पर मानहानि का अपराधिक मुकदमा सुशील कुमार मोदी ने दर्ज कराया
— Chowkidar Sushil Kumar Modi (@SushilModi) April 18, 2019
पटना-18.04.2019 pic.twitter.com/KIXoiUhAXy
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गाँधी ने पीएम नरेंद्र मोदी के ऊपर निशाना साधने के साथ ही नीरव मोदी, ललित मोदी का नाम लेते हुए कहा था कि सभी चोरों के नाम में मोदी है। जिसके बाद बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील ने राहुल गाँधी के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। सुशील मोदी की तरफ से कोर्ट में कहा गया था कि राहुल गाँधी वाले भाषण में मोदी सरनेम वाले व्यक्ति को चोर बताया था, जिससे समाज में उनकी छवि धूमिल हुई है। यह एक आपराधिक कृत्य है, जिसकी सजा न्यायालय द्वारा राहुल गाँधी को मिलनी चाहिए।
राहुल गाँधी के इस बयान को लेकर पीएम मोदी ने भी माढ़ा में रैली के दौरान राहुल गाँधी समेत पूरे कॉन्ग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि कॉन्ग्रेस और उनके सहयोगियों ने उनके पिछड़े होने की वजह से कई बार गालियाँ और हैसियत बताने वाले शब्दों का इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि वह खुद पर हुए हमले तो सह लेंगे लेकिन पिछड़े समाज के लोगों पर राहुल के हमले को बर्दाश्त नहीं करेंगे।