उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में कॉन्ग्रेस उम्मीदवार राजकिशोर सिंह के प्रचार वाहन से ₹24 लाख बरामद हुए हैं। हालाँकि, वाहन चेकिंग और बरामदगी के दौरान कॉन्ग्रेस प्रत्याशी गाड़ी में मौजूद नहीं थे। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जाँच-पड़ताल में जुट गई है। इस दौरान पुलिस की टीम ने दो आरोपितों को भी गिरफ्तार किया है।
Police has seized Rs 24 lakh in cash from a car in Basti; two people arrested. pic.twitter.com/oSl7pKyjif
— ANI UP (@ANINewsUP) May 9, 2019
बस्ती के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि नगर कोतवाली इलाके के साेनू पार चौराहे के पास गुरुवार (मई 9, 2019) को क्षेत्रवार सचल दस्ते (एफएसटी) चेकिंग कर रही थी। तभी वहाँ पर एक स्कॉर्पियो पहुँची। पुलिस और एफएसटी की टीम ने जब उस स्कॉर्पियो को चेक किया, तो उसमें से ₹24 लाख कैश व भारी मात्रा में प्रचार सामग्री बरामद हुई। जब उनसे कैश के बारे में पूछताछ की गई तो गाड़ी में मौजूद लोग कैश से संबंधित कोई भी कागजात नहीं दिखा पाए। जिसके बाद टीम ने स्कॉर्पियो में सवार दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कैश को सील कर दिया है साथ ही कार को भी जब्त कर लिया गया। आरोप है कि इन पैसों का इस्तेमाल वोटरों की खरीद-फरोख्त के लिए किया जाने वाला था। इस सिलसिले में आईपीसी की धारा 171 और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 123 के तहत मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी गई है।
वहीं, राजकिशोर सिंह का कहना है कि यह भाजपा की साजिश है और जाँच के बाद पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा। गौरतलब है कि राजकिशोर सिंह समाजवादी पार्टी के शासनकाल में मंत्री थे। उन्होंने हाल ही में सपा को छोड़कर कॉन्ग्रेस का दामन थाम लिया। कॉन्ग्रेस ने उन्हें उत्तर प्रदेश के बस्ती से प्रत्याशी बनाया है। यहाँ उनका मुकाबला भाजपा के सांसद हरीश द्विवेदी व गठबंधन के बसपा के प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी से है।