राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया और चारा घोटाले में सजायाफ्ता नेता लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं। अपनी किडनी देकर पिता की जान बचाने वाली रोहिणी आचार्य के लिए पिता लालू प्रसाद यादव ने जनसभा की, लेकिन पिता लालू प्रसाद यादव के सामने ही ‘रोहिणी आचार्य को हराने की अपील’ कर दी गई। अब इस मामले से जुड़े क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, बिहार के सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही रोहिणी आचार्य के समर्थन में जनसभा आयोजित की गई। मंच पर लालू प्रसाद यादव समेत तमाम नेता बैठे थे, तभी अपने संबोधन के दौरान आरजेडी के एमएलसी सुनील कुमार ने रोहिणी आचार्य को हराने की अपील कर दी। हालाँकि उन्होंने मामले को तुरंत संभालने की कोशिश भी की, लेकिन उनकी अपील का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सोशल तमाशा नाम के एक्स यूजर ने लिखा, “रोहिणी आचार्य को जबरदस्त वोटों से हराइए।” इस वीडियो में वो दिख रहे हैं, “आरजेडी नेताओं से मैं इतना ही कहना चाहता हूँ कि रोहिणी आचार्य को इतने भारी वोट से हराइए कि…”
"रोहिणी आचार्य को जबरदस्त वोटों से हराइए" 🤣 pic.twitter.com/KrmgzusZNs
— Social Tamasha (मोदी का परिवार) (@SocialTamasha) April 18, 2024
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो क्लिप में साफ देखा जा सकता है कि आरजेडी नेता और एमएलसी सुनील कुमार की जुबान फिसल गई। उन्होंने पहले तो कहा कि रोहिणी आचार्य को इतने वोटों से हराइए… हालाँकि तुरंत ही उन्होंने अपनी गलती पकड़ ली और रोहिणी आचार्य को जिताने की अपील करने लगे। उन्होंने कहा कि लोगों को याद रहना चाहिए कि ‘कोई रोहिणी आचार्य भी थीं।’
"रोहिणी आचार्य को इतने जबरस्त वोटों से हराइए कि…", मंच पर बैठे थे लालू यादव और फिसल गई RJD नेता सुनील कुमार की ज़ुबान #ViralVideo #SunilSingh #RohiniAcharya #RJD #LunchBreak | @nehabatham03 pic.twitter.com/b487kmRESW
— AajTak (@aajtak) April 18, 2024
नेताजी की जुबान फिसलने के कारण मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति हो गई थी। इस बीच लालू प्रसाद यादव ने अपने तरीके से स्थिति को संभाल लिया। फिर आगे का कार्यक्रम जारी रहा। बता दें कि ये पूरा मामला जुबान के फिसलने का है। फिर भी सोशल मीडिया पर तो हंसाई हो ही रही है।