Sunday, September 1, 2024
Homeराजनीति'रोहिणी आचार्य को इतने भारी वोट से हराइए कि…': जिस मंच पर बैठे थे...

‘रोहिणी आचार्य को इतने भारी वोट से हराइए कि…’: जिस मंच पर बैठे थे लालू, उसी मंच से राजद MLC ने उनकी बेटी को हराने की कर दी अपील

मंच पर लालू प्रसाद यादव समेत तमाम नेता बैठे थे, तभी आरजेडी के एमएलसी सुनील कुमार ने रोहिणी आचार्य को हराने की अपील कर दी।

राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया और चारा घोटाले में सजायाफ्ता नेता लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं। अपनी किडनी देकर पिता की जान बचाने वाली रोहिणी आचार्य के लिए पिता लालू प्रसाद यादव ने जनसभा की, लेकिन पिता लालू प्रसाद यादव के सामने ही ‘रोहिणी आचार्य को हराने की अपील’ कर दी गई। अब इस मामले से जुड़े क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, बिहार के सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही रोहिणी आचार्य के समर्थन में जनसभा आयोजित की गई। मंच पर लालू प्रसाद यादव समेत तमाम नेता बैठे थे, तभी अपने संबोधन के दौरान आरजेडी के एमएलसी सुनील कुमार ने रोहिणी आचार्य को हराने की अपील कर दी। हालाँकि उन्होंने मामले को तुरंत संभालने की कोशिश भी की, लेकिन उनकी अपील का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सोशल तमाशा नाम के एक्स यूजर ने लिखा, “रोहिणी आचार्य को जबरदस्त वोटों से हराइए।” इस वीडियो में वो दिख रहे हैं, “आरजेडी नेताओं से मैं इतना ही कहना चाहता हूँ कि रोहिणी आचार्य को इतने भारी वोट से हराइए कि…”

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो क्लिप में साफ देखा जा सकता है कि आरजेडी नेता और एमएलसी सुनील कुमार की जुबान फिसल गई। उन्होंने पहले तो कहा कि रोहिणी आचार्य को इतने वोटों से हराइए… हालाँकि तुरंत ही उन्होंने अपनी गलती पकड़ ली और रोहिणी आचार्य को जिताने की अपील करने लगे। उन्होंने कहा कि लोगों को याद रहना चाहिए कि ‘कोई रोहिणी आचार्य भी थीं।’

नेताजी की जुबान फिसलने के कारण मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति हो गई थी। इस बीच लालू प्रसाद यादव ने अपने तरीके से स्थिति को संभाल लिया। फिर आगे का कार्यक्रम जारी रहा। बता दें कि ये पूरा मामला जुबान के फिसलने का है। फिर भी सोशल मीडिया पर तो हंसाई हो ही रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जनता की समस्याएँ सुन रहे थे गिरिराज सिंह, AAP पार्षद शहज़ादुम्मा सैफी ने कर दिया हमला: दाढ़ी-टोपी का नाम ले बोले केंद्रीय मंत्री –...

शहजादुम्मा मूल रूप से बेगूसराय के लखमिनिया का रहने वाला है। वह आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है जो वर्तमान में लखमिनिया से वार्ड पार्षद भी है।

चुनाव आयोग ने मानी बिश्नोई समाज की माँग, आगे बढ़ाई मतदान और काउंटिंग की तारीखें: जानिए क्यों राजस्थान में हर वर्ष जमा होते हैं...

बिश्नोई समाज के लोग हर वर्ष गुरु जम्भेश्वर को याद करते हुए आसोज अमावस्या मनाते है। राजस्थान के बीकानेर में वार्षिक उत्सव में भाग लेते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -