कॉन्ग्रेस नेता पी चिदंबरम के ख़िलाफ़ प्रवर्तन निदेशालय ने लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है। वह विदेश नहीं भाग पाएँगे। उनकी अग्रिम जमानत याचिका ख़ारिज होने के बाद से अब तक सीबीआई की टीम कई बार उनके आवास पर जा चुकी है लेकिन चिदंबरम का कोई अता-पता नहीं है।
#BreakingNews | पी चिदंबरम को दोहरा झटका, CBI ने जारी किया लुकआउट नोटिस।#INXMediaCase #ChidambaramMissing pic.twitter.com/6Iom4Amok7
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 21, 2019
सुप्रीम कोर्ट से भी चिदंबरम को झटका मिला है। उनके वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि जब तक अंतरिम जमानत पर सुनवाई ना हो जाए, चिदंबरम को गिरफ्तार नहीं किया जाना चाहिए। इसके बाद जस्टिस रमन्ना की पीठ ने सीजेआई को मामला भेज दिया।
Chidambaram’s lawyers tried moving CJI’s bench for an urgent listing, but the constitution bench assembled for Ayodhya, and the lawyers refrained from a mentioning
— Live Law (@LiveLawIndia) August 21, 2019
आईएनएक्स मीडिया केस में चिदंबरम की सरकारी एजेंसियाँ तलाश कर रही हैं। सुप्रीम कोर्ट की कॉन्स्टीट्यूशन बेंच अभी अयोध्या मामले की सुनवाई में व्यस्त है, इसलिए चिदंबरम को तुरंत रहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।