मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कॉन्ग्रेस नेता कमलनाथ (Kamal Nath) की कुछ तस्वीरें और एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इस वीडियो में कमलनाथ अपने जन्मदिन से पूर्व बुधवार (16 नवंबर 2022) को शिकारपुर में भगवान हनुमान के चित्र और मंदिर के आकार का बना केक काटते हुए दिखाई दे रहे हैं।
वहीं जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, उसके मुताबिक केक चार हिस्सों में बना है। नीचे पहली लेयर पर लिखा है- हम हैं छिंदवाड़ा वाले, इससे ऊपर दूसरी पर- जीवेत शरद: शतम्, तीसरी पर माननीय कमलनाथ जी और चौथी लेयर पर जन नायक लिखा हुआ है। चौथी लेयर पर हनुमान जी का फोटो है। केक पर मंदिर की तरह शिखर है। झंडा लगा हुआ है।
हिंदू धर्म का मजाक उड़ाने को लेकर सोशल मीडिया पर भी कॉन्ग्रेस और उनके नेताओं की काफी आलोचना हो रही है। लोग कह रहे हैं कि कॉन्ग्रेस का हर नेता प्रतिदिन अपने काम और व्यवहार से हिन्दू विरोधी मानसिकता दर्शाता है। ये सिर्फ केक नहीं, ये एक संदेश है इनके कोर वोटरों को, अगर कॉन्ग्रेस की सरकार बनी तो इसी तरह मन्दिर तोड़े दिए जाएँगे। वहीं, इस मामले में बीजेपी (BJP) भी लगातार उन पर हमलावर है।
कांग्रेस हर नेता प्रतिदिन अपने काम और व्यवहार से हिन्दू विरोधी मानसिकता दर्शाता है….
— 🇮🇳 भारतीय युवा 🇮🇳 (@chandresh246) November 17, 2022
ये सिर्फ केक नहीं, ये एक संदेश है इनके कोर वोटरों को, अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो इसी तरह मन्दिर तोड़े दिए जाएंगे….
इसको लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने उन पर तीखा हमला बोला है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “कॉन्ग्रेसियों का भगवान की भक्ति से कोई लेना-देना ही नहीं है, यह बगुला भगत हैं। इनकी पार्टी कभी श्रीराम मंदिर का विरोध करती थी। आप केक पर हनुमान जी बना रहे हैं और फिर केक काट भी रहे हैं। यह सनातन परंपरा और हिंदू धर्म का अपमान है, जिसको यह समाज स्वीकार नहीं करेगा।”
कांग्रेसियों का भगवान की भक्ति से कोई लेना-देना ही नहीं है, यह बगुला भगत हैं। इनकी पार्टी कभी श्रीराम मंदिर का विरोध करती थी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 16, 2022
आप केक पर बना हनुमान जी रहे हैं और फिर केक काट भी रहे हैं। यह सनातन परंपरा और हिंदू धर्म का अपमान है, जिसको यह समाज स्वीकार नहीं करेगा। pic.twitter.com/iN97G9CbtM
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसको लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने कहा, “सनातनी होने का दावा करने वाले चुनावी हिंदू कमलनाथ जी ने भगवान हनुमान जी की फोटो लगे मंदिर की प्रतिकृति वाले बर्थडे केक को काटकर हिंदू धर्म की आस्था पर कुठाराघात किया है। कमलनाथ जी का यह कृत्य मंदिरों को ध्वस्त करने वाले मोहम्मद गौरी और महमूद गजनवी की याद दिलाता है।”
सनातनी होने का दावा करने वाले चुनावी हिंदू कमलनाथ जी ने भगवान हनुमान जी की फोटो लगे मंदिर की प्रतिकृति वाले बर्थडे केक को काटकर हिंदू धर्म की आस्था पर कुठाराघात किया है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 17, 2022
कमलनाथ जी का यह कृत्य मंदिरों को ध्वस्त करने वाले मोहम्मद गौरी और महमूद गजनवी की याद दिलाता है। pic.twitter.com/TOpfB2UpJO
इससे पहले बीजेपी जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने भी कमलनाथ पर ‘हिंदू आस्था से खिलवाड़’ करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भले ही हनुमान जी का मंदिर बनवाया है, लेकिन मंदिर में उनकी आस्था नहीं है। उनका पूरा परिवार और वे हिंदू धर्म की आस्था से खिलवाड़ करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
#कमलनाथ_ने_काटा_प्रभु_श्री_के_राममंदिर_रूपी_केक*हिंदू विरोधी है #कमलनाथ और #कांग्रेस*कमलनाथ और #कांग्रेस का काम सिर्फ हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाना ही उनको उद्देश्य रहा है कमलनाथ द्वारा प्रभु_श्री_राम_जी_के_मंदिर_रुपी_केक जिसमें धार्मिक पताका लह लहा रहा है ,काटा जाना दुःखद है pic.twitter.com/61zHEDi3MO
— Kumar Vivek Sahu (@kumarviveksahu) November 16, 2022
भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने यह भी कहा, “मुझे पता नहीं, लेकिन लोग कह रहे हैं कि अंडे वाला केक है। यदि अंडे वाले केक में हनुमानजी को बिठाया है तो इसका फल उन्हें भुगतना पड़ेगा। हम इसका विरोध कर रहे हैं।”