महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री और बीजेपी नेता मंगल प्रभात लोढ़ा ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री पर एतराज जताया है। उन्होंने गुरुवार (21 दिसंबर 2023) को कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी और तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ मुंबई के कालाचौकी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
अपनी शिकायत में मंत्री लोढ़ा ने लिखा है कि भारत के उपराष्ट्रपति का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने दोनों सांसदों के खिलाफ FIR दर्ज करने की माँग की है। शिकायत दर्ज कराने से पहले उनकी अगुवाई में मुंबई के भारत माता सिनेमा से लालबाग पुलिस स्टेशन तक विरोध मार्च भी निकाला गया।
इस विरोध मार्च में ‘उपराष्ट्रपति के सम्मान में, भाजपा मैदान में’ लिखे पोस्टर लहराए गए। इस दौरान प्रदर्शन में शामिल लोगों ने ‘उपराष्ट्रपति का ये अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान’ के नारे लगाए। इसमें दक्षिण मुंबई बीजेपी कार्यकर्ता कैबिनेट मंत्री और बीजेपी नेता मंगल प्रभात लोढ़ा के साथ चलते नजर आए।
इस मसले पर बीजेपी नेता मंगल प्रभात लोढ़ा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “घमंडिया गठबंधन के सांसदों का यह कृत्य देश के लिए शर्मनाक और अस्वीकार्य! देश के उपराष्ट्रपति आदरणीय श्री जगदीप धनखड़ जी का संसद भवन के बाहर मजाक उड़ाकर अपमान करना देश के लिए शर्मनाक और अस्वीकार्य है।”
उन्होंने आगे लिखा, “एक सांसद मजाक उड़ा रहा है और दूसरा कैमराजीवी सांसद (राहुल गाँधी) उस घटना का वीडियो बना रहा था। यह घटना हम देशवासियों के लिए असहनीय है। भारत की जनता परिवारवादी घमंडिया गठबंधन को इसका उत्तर जरूर देगी और जिस तरह से वे आज कैमरों का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। कल वही कैमरा उनकी असलियत दुनिया को दिखाएगा!”
We lodged a police complaint against Trinamool Congress MPs Kalyan Banerjee and Rahul Gandhi for their disrespectful remarks against the esteemed Hon. @VPIndia Jagdeep Dhankhad Ji. In a firm stand against this incident, we also orchestrated a protest march from Bharatmata Cinema… pic.twitter.com/29p3brBjIQ
— Mangal Prabhat Lodha (@MPLodha) December 21, 2023
विपक्षी सांसदों के निलंबन के बाद संसद परिसर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री पर कई लोगों और नेताओं ने खासा एतराज जताया है। इसे लेकर खुद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संसद में अपनी राय जाहिर की थी। इसको लेकर देश भर से सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी के नेताओं भी आपत्ति दर्ज करा रहे हैं।
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी की और कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी की हर तरफ आलोचना हो रही है। दरअसल टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी संसद परिसर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री कर रहे थे। उस वक्त कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी टीएमसी नेता बनर्जी के इस काम का मोबाइल से वीडियो बनाते दिखे थे।