पैसा लेकर संसद में सवाल पूछने को लेकर विवादों में घिरी तृणमूल कॉन्ग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की पिछले दिनों कुछ तस्वीरें वायरल हुईं थी। इनमें वह कॉन्ग्रेस सांसद शशि थरूर के साथ जाम से जाम टकराती और सिगार को फूँक मारती नजर आईं थी। सोशल मीडिया में इन तस्वीरों को शेयर करते हुए यूजर्स ने पूछ था कि दोनों के बीच क्या पक रहा है।
तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर की इन तस्वीरों पर सफाई सामने आई हैं। उन्होंने कहा है कि ये तस्वीरें एक बर्थडे पार्टी की है। महुआ मोइत्रा उनके लिए बच्ची जैसी हैं। तस्वीरों को गलत नीयत और क्रॉप करके फैलाया जा रहा है। उन्होंने इसे घटिया राजनीति करार दिया है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार केरल के कोट्टायम में थरूर ने कहा, “जो फोटो वायरल की जा रही हैं, वे महुआ मोइत्रा के जन्मदिन पर आयोजित पार्टी की है। यह फोटो उसी समय खींची गई थी। अब इस फोटो को लेकर कहा जा रहा है कि यह सीक्रेट मीटिंग की है, जोकि सरासर गलत है। महुआ मुझसे 10 से 20 साल छोटी हैं। उस पार्टी में 15 लोग मौजूद थे। मेरी बहन भी इस पार्टी में आई हुई थी। लेकिन कुछ लोगों ने तस्वीरों से दूसरे लोगों को निकालकर इसे ऐसे पेश किया जैसे कोई सीक्रेट मीटिंग हो।”
कॉन्ग्रेस सांसद ने कहा, “यह सिर्फ एक घटिया राजनीति है। उस बच्ची की जन्मदिन पार्टी थी। खैर, वह एक बच्ची नहीं हैं, लेकिन मेरे लिए वह एक तरह से बच्ची ही हैं, क्योंकि वह (महुआ मोइत्रा) मुझसे करीब 20 साल छोटी हैं।” थरूर ने यह भी कहा कि वह ऑनलाइन ट्रोल को ज्यादा महत्व नहीं देते हैं और उनका मुख्य फोकस जनता के लिए काम करना है।
Whats cooking between Shashi Tharoor and Mahua Moitra?? 😉😂🍻🍸 #HaramiMahua #ShashiTharoor #MahuaMoitra pic.twitter.com/wg10lxM3EJ
— Rosy (@rose_k01) October 14, 2023
इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद महुआ मोइत्रा ने एक्स/ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा था, “मुझे यह देखकर बहुत खुशी हुई कि बीजेपी की ट्रोल सेना द्वारा मेरी कुछ निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर हो रही हैं। मुझे सफेद ब्लाउज की तुलना में हरे रंग की पोशाक अधिक अच्छी लगती है। और क्रॉप करने की जहमत क्यों उठानी है – रात के खाने में बाकी लोगों को भी दिखाओ। बंगाल की महिलाएँ जीवन जीती हैं। झूठ नहीं।”
गौरतलब है कि इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोप लगे थे। आरोप है कि उन्होंने कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से महंगे गिफ्ट लेकर अडानी समूह के विरुद्ध संसद में प्रश्न पूछे। यह भी सामने आया कि उन्होंने प्रश्न पूछने के लिए संसद के पोर्टल का लॉगइन भी हीरानंदानी को दिया हुआ था। इस संबंध में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की शिकायत के मिलने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ने मामले को सदन की आचार समिति के पास भेज दिया था।
हीरानंदानी ने माना है कि महुआ मोइत्रा उनसे दुबई में आकर मिलती थीं। उन्हें ब्लैकमेल करती थीं। उनका गलत फायदा उठाती थीं। हालाँकि इसको लेकर टीएमसी सांसद का कहना है कि पीएमओ ने जबरन यह हलफनामा हीरानंदानी से दिलवाया है।