हरियाणा के कुरुक्षेत्र में चुनावी रैली के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के लोगों के सामने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने बता दिया अब उनका अगला इरादा पाकिस्तान की ओर 70 सालों से जाते पानी को रोककर हरियाणा के घर-घर और किसानों के खेतों तक पहुँचाना है।
उन्होंने आज चरखी दादरी में बबीता फोगाट के समर्थन में चुनावी रैली में जनता को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हिन्दुस्तान और हरियाणा के किसानों के हक का पानी 70 साल तक पाकिस्तान तक जाता रहा। ये मोदी पानी को रोकेगा और आपके घर तक लाएगा। इस पानी पर हक हिन्दुस्तान का है। हरियाणा के किसान का हैं।”
#WATCH “Hindustan aur Haryana ke kisaano ke haq ka paani 70 saal tak Pakistan jata raha…yeh Modi paani ko rokega aur aapke ghar tak laayega. Iss paani par haq Hindustan ka hai, Haryana ke kisaan ka hai,” PM Modi at an election rally in #Haryana‘s Charkhi Dadri pic.twitter.com/4ibs8FUTuK
— ANI (@ANI) October 15, 2019
इस दौरान उन्होंने बबीता फोगाट को जिताने के लिए लोगों से अपील भी की। उन्हें आश्वासन दिया कि अगर हरियाणा की बेटी बबीता फोगात चुनाव जीतकर विधानसभा पहुँची, तो वह उन सभी लोगों की आवाज बनेगी। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने हर किसान के खाते में सीधी मदद पहुँचाने की बात कही।
प्रधानमंत्री ने जनता को जानकारी दी कि 70 वर्षो तक नदियों के माध्यम से पाकिस्तान में पानी जाता रहा। लेकिन अब वह इसपर रोक लगाएँगे। ये पानी हरियाणा के घर-घर और किसानों के खेत तक लाएँगे। जिसके लिए उन्होंने इस दिशा में काम भी शुरु कर दिया है।
अपने भाषण में नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में विधानसभाा चुनाव के दौरान बदली फिजा का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वह लगभग दो दिनों से राज्य के अलग-अलग जगहों पर जा रहे हैं और उन्हें हरियाणा के रुख का मालूम चल रहा है। उनके अनुसार एक समय में 2 से 3 सीटों में सिमट जाने वाली भाजपा अब राज्य में दूसरी बार सरकार बनाने की तैयारी कर रही है।
इसके बाद पीएम मोदी ने हरियाणा की जनता को लोकसभा चुनाव में दसों सीटों पर जीत दिलाने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने करतारपुर प्रोजेक्ट के लगभग पूरे होने पर भी अपनी खुशी व्यक्ति की और कहा कि वे भाग्यशाली हैं जो उन्हें 70 साल पहले के मुद्दे को सुलझाने का मौक़ा मिला।
PM Narendra Modi in Kurukshetra: I am happy that #KartarpurCorridor project is about to be completed. We are fortunate that we have got the chance to fix the political & strategic failure that happened seven decades ago, to some extent. #Haryana pic.twitter.com/OuPAzblaS9
— ANI (@ANI) October 15, 2019
राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, राजनीति चलती रहेगी। चुनाव आएँगे-जाएँगे, जीत-हार होती रहेगी, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा हमेशा सर्वोपरि रहनी चाहिए?
PM Modi in Kurukshetra: Politics continues, elections come & go, victory& loss happens, but national security remains top priority. Till when terrorism&separatism will prevail in J&K? Till when brave soldiers will be martyred? (1/2) pic.twitter.com/uORO3W5fEb
— ANI (@ANI) October 15, 2019
इसके अलावा उन्होंने दशहरे के अवसर पर भारत को मिले पहले राफेल का भी जिक्र किया। उन्होंने पूछा कि क्या इससे उन्हें खुशी नहीं मिली? उन्होंने कहा, हमें गर्व है और खुशी है कि हमारा देश शक्तिशाली हो रहा है, लेकिन पता नहीं कॉन्ग्रेस क्यों इतनी नकारात्मक हो रही है।
PM Modi in Kurukshetra: On Dussehra, 1st #Rafale fighter jet was handed over to India in France. Didn’t it bring happiness to you? We are proud&happy that our country is becoming stronger but I don’t know why Congress turns negative whenever the entire country is happy. #Haryana pic.twitter.com/P7hHJYiBOb
— ANI (@ANI) October 15, 2019
उल्लेखनीय है कि इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनोहर लाल खट्टर की उपलब्धियाँ भी गिनवाईं। उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का जिक्र किया और कहा, “हरियाणा के लोगों ने देश को दिखाया हैं कि जन-भागीदारी कैसे सफल होती है। सरकार ने जब बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की शुरुआत की, तब हरियाणा ने भी देश को सामाजिक परिवर्तन दिखाने की ठान ली। हरियाणा की यह माटी हमारे लिए सिर्फ जमीन का टुकड़ा नहीं है, इसमें हमारे किसानों का खून-पसीना मिला हुआ है।”
#WATCH Haryana: PM Narendra Modi says, “Had the villages of Haryana not stepped forward then ‘Beti Bachao, Beti Padhao’ would not have been so widespread, effective & fruitful. Every person in Haryana says ‘Mhari chhoriyaan chhoron se kam hain ke?’ #HaryanaAssemblyPolls pic.twitter.com/BJGLKvOPS8
— ANI (@ANI) October 15, 2019