व्यस्त अमेरिकी दौरे से लौटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में फिर से सक्रिय हो गए। उन्होंने रविवार (26 सितंबर, 2021) को अमेरिका से लौटने के बाद भाजपा के एक स्वागत समारोह में हिस्सा लिया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेताओं ने उनका स्वागत किया। फिर वो आम लोगों से भी मिले, जो उनकी एक झलक देखने आए थे। रात को वो नए संसद भवन के निर्माण कार्य की समीक्षा करने पहुँचे।
रात को 8:45 बजे वो नए संसद भवन के निर्माण कार्यों की समीक्षा के लिए पहुँचे। हालाँकि, उनका ये दौरा अचानक हुआ, जो पूर्व-नियोजित नहीं था। ‘सेन्ट्रल विस्टा प्रोजेक्ट’ की उस साइट पर पीएम मोदी लगभग एक घंटे तक रहे और इस दौरान वहाँ काम में लगे लोगों से इसकी प्रगति के बारे में पूछा। उनके इस दौरे को लेकर पहले से न कोई सुरक्षा व्यवस्था थी और न ही कोई पूर्व सूचना। सब कुछ अचानक हुआ।
10 दिसंबर, 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी। कई दलों के नेताओं, कई देशों के राजदूतों और उद्योगपति रतन टाटा भी इस समारोह में मौजूद थे। 64,500 स्क्वायर मीटर क्षेत्र में बन रहा नया संसद भवन 2022 तक निर्मित हो जाएगा। योजना है कि 2022 में संसद का शीतकालीन सत्र यहीं हो। इसमें 971 करोड़ रुपयों का खर्च आएगा। इसमें निर्माण कार्य से लेकर सुरक्षा व अन्य चीजें शामिल हैं।
सोशल मीडिया के माध्यम से कई बड़ी हस्तियों ने प्रधानमंत्री के व्यस्त शेड्यूल और उनकी मेहनत व लगन की प्रशंसा की। लोगों ने कहा कि विमान में इतना समय बिताने के बावजूद पीएम मोदी आते ही काम पर लग गए हैं। लोगों ने कहा कि किसी को यकीन नहीं होगा कि वो अमेरिका में 65 घंटे में 24 बैठकें करने के बाद लौटे हैं। लोगों ने इसकी तुलना कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी से की, जो आए दिन शिमला और थाईलैंड में छुट्टियाँ मनाते हैं।
Prime Minister Shri @narendramodi inspects construction works of the new parliament building in New Delhi. pic.twitter.com/RQdGVlGcRv
— BJP (@BJP4India) September 26, 2021
वहीं आज पीएम मोदी सुबह 11 बजे ‘आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन’ योजना का शुभारंभ करेंगे। इसे ‘प्रधानमंत्री डिजिटल हेल्थ मिशन’ और ‘नेशनल हेल्थ मिशन’ के नाम से भी जाना जाएगा, जिसकी घोषणा लाल किले की प्राचीर से की गई थी। उन्होंने इस दिन को भारत के स्वास्थ्य सेक्टर के लिए एक बड़ा दिन बताया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि तकनीक की सहायता से स्वास्थ्य सुविधाएँ बढ़ाई जाएँगी और इससे इस क्षेत्र में नए प्रयोगों के लिए दरवाजे खुलेंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अमेरिका दौरे में 65 घंटों के भीतर 24 बड़ी बैठकों में हिस्सा लिया है। इनमें से 4 लंबी बैठकें तो फ्लाइट में ही हुईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ये अमेरिका दौरा 4 दिनों का था, ऐसे में उनके पास जो भी समय उपलब्ध थे उन्होंने उसका भरपूर उपयोग किया है। अमेरिका दौरे में फ्लाइट में ही उन्होंने कई आधिकारिक फाइलों को भी निपटाया। कई बैठकें होटलों व फ्लाइट में ही हुई।