चुनाव प्रचार के दौरान कथित रूप से छोटे बच्चों का गलत इस्तेमाल करने पर प्रियंका गाँधी को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने नोटिस जारी करते हुए उनसे तीन दिन के अंदर जवाब माँगा है। आयोग ने पूछा है कि वीडियो में बच्चों द्वारा नारेबाजी कहाँ हो रही है और घटनास्थल पर बच्चे कैसे पहुँचे थे।
OMG! Scums like @priyankagandhi will not spare even minor kids for her propaganda. ???pic.twitter.com/y7WWndBGOR
— History Of India (@RealHistoriPix) April 30, 2019
गौरतलब है कि गुरुवार (मई 1, 2019) को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें प्रियंका गाँधी के सामने नारे लगाने के बाद कुछ बच्चे प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपशब्दों का प्रयोग करते दिखे। इस वीडियो पर भाजपा ने प्रियंका पर आरोप लगाया है कि उन्होंने बच्चों से प्रधानमंत्री के लिए ऐसे अपशब्द बुलवाए हैं।
National Commission for Protection of Child Rights has issued a notice to Priyanka Gandhi Vadra stating ‘a video in which it is seen that children are being involved in campaigning and can be seen shouting slogans using derogatory remarks and abusive language in your presence’ pic.twitter.com/p6hlBUmo8V
— ANI (@ANI) May 2, 2019
उल्लेखनीय है कि मुंबई उच्च न्यायालय ने 4 अगस्त 2014 को दिए एक आदेश में कहा था कि बच्चों का चुनाव प्रचार में इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। जिसके मद्देनजर ही आयोग ने चुनाव प्रचार में बच्चों के प्रयोग को लेकर आपत्ति जताई है।
The NCPCR has forwarded the complaint to the EC for necessary actionhttps://t.co/rTv1duy7xo
— OpIndia.com (@OpIndia_com) May 2, 2019
इस वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा लगातार प्रियंका गाँधी की आलोचना कर रही है। केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने अपने एक ट्वीट पर प्रियंका पर निशाना साधते हुए लिखा, “हर दिन अपने संस्कार का परिचय देती श्रीमती वाड्रा। गालियाँ कम थी जो अब समर्थकों से जानवर तक बुलवा रही हैं प्रधानमंत्री जी को।”
Smriti Irani on Priyanka Gandhi Vadra’s video with children raising anti-Modi slogans:Doesn’t Mrs Vadra know that you can’t use children for political activity?What values are you giving to children.I’d say that cultured families should keep their children away from such a person pic.twitter.com/9F0dRjcBPn
— ANI UP (@ANINewsUP) May 2, 2019