करतारपुर साहिब पहुँचे पंजाब कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना बड़ा भाई बताया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से उन्हें काफी प्यार मिलता है। नवजोत सिंह सिद्धू करतारपुर कॉरिडोर खुलने के 3 दिन बाद शनिवार (20 नवंबर, 2021) को पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त के नरोवाल स्थित शकरगढ़ के गुरुद्वारा दरबार साहिब में मत्था टेकने पहुँचे थे। वहाँ धूमधाम से उनका स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बात की।
करतारपुर परियोजना प्रबंधन इकाई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद लतीफ से भी उनकी बातचीत हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि इमरान खान ने उनके ‘बड़े भाई’ की तरह हैं और उन्होंने उन्हें काफी प्यार दिया है। हाल ही में इमरान खान की सरकार ने भी करतारपुर कॉरिडोर खुलने में नवजोत सिंह सिद्धू की भूमिका बताते हुए उनकी तारीफ़ की थी। 2018 में नवजोत सिंह सिद्धू इस्लामाबाद में इमरान खान के शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लेने भी पहुँचे थे।
पहले "बाजवा" के गले लगे
— Ravindra Singh (@ravindrak2000) November 20, 2021
और अब @ImranKhanPTI
मेरा बड़ा भाई।
बहुत प्यार दिया है।। (करतारपुर )@sherryontopp pic.twitter.com/7hN0ObZHIu
इससे पहले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी करतारपुर का दौरा किया था, लेकिन उस प्रतिनिधिमंडल में सिद्धू शामिल नहीं थे। सिद्धू 18 नवंबर, 2021 को ही वहाँ जाने वाले थे, लेकिन सुरक्षा कारणों से केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें आज अनुमति दी। VIP अतिथियों की तीसरी सूची में उन्हें जगह मिली। बता दें कि मार्च 2020 में कोरोना की पहली लहर आने के बाद करतारपुर कॉरिडोर को बंद कर दिया गया था। पाकिस्तान ने विदेशी यात्रियों पर रोक लगा दी थी।
नवजोत सिंह सिद्धू करतारपुर में सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक के 552वीं जयंती समारोह में भी हिस्सा लेंगे। उनका वहाँ माला पहना कर स्वागत किया गया। इस दौरान उनके ननकाना साहिब स्थित गुरुद्वारा जन्मस्थान का भी दौरा करने की संभावना है। 2019 में सिद्धू ने इमरान खान को धन्यवाद देते हुए कहा था कि आपने बिना लाभ-हानि की चिंता किए सिखों की माँग मान कर दिल जीत लिया है। भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने याद दिलाया है कि कैसे नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तानी जनरल बाजवा को गले लगाया था।