Monday, December 23, 2024
Homeराजनीतिजेल में ही गिर पड़े नवाब मलिक, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती- वकील...

जेल में ही गिर पड़े नवाब मलिक, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती- वकील ने कोर्ट में बताया: ED ने जमानत याचिका का किया विरोध

आज नवाब मलिक को एक मेडिकल इमरजेंसी का हवाला देते हुए मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती करवाया गया और उनकी ओर से दावा किया गया है कि उनकी हालत गंभीर है।

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गुर्गों और सम्बन्धियों से जमीन खरीदने से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार महाराष्ट्र के मंत्री और राकांपा नेता नवाब मलिक ने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए विशेष पीएमएलए कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। जिसका ईडी ने विरोध किया है। नवाब मलिक के वकील ने कोर्ट को बताया कि मुंबई के जेजे अस्पताल में उनके मुवक्किल को भर्ती कराया गया है, उनकी हालत गंभीर है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दाऊद की बहन हसीना पारकर से जमीन खरीदने के आरोप में नवाब मलिक को 23 फरवरी, 2022 को गिरफ्तार किया गया था। वहीं आज नवाब मलिक को एक मेडिकल इमरजेंसी का हवाला देते हुए मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती करवाया गया और उनकी ओर से दावा किया गया है कि उनकी हालत गंभीर है।

मुंबई की पीएमएलए कोर्ट ने जेजे अस्पताल से नवाब मलिक के स्वास्थ्य पर रिपोर्ट माँगी है और 5 मई को सुनवाई की अगली तारीख तय कर दी है। वहीं नवाब मलिक के वकील के अनुरोध के बाद अदालत ने मलिक की बेटी नीलोफर और दामाद समीर खान को अस्पताल में उनसे मिलने की अनुमति दे दी है।

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार (29 अप्रैल, 2022) को सुप्रीम कोर्ट ने नवाब मलिक की याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया तो वहीं पीएमएलए कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत को 6 मई तक बढ़ा दिया था। मलिक ने बॉम्बे हाईकोर्ट के उस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके तहत हाईकोर्ट ने उनके तत्काल रिहाई के अंतरिम याचिका को खारिज कर दिया था।

गौरतलब है कि ED ने भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नवाब मलिक के खिलाफ बृहस्पतिवार (28 अप्रैल, 2022 ) को 5,000 से अधिक पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया था। यह मामला नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन और उससे जुड़ी संपत्तियों की खरीद में पैसों की हेराफेरी से जुड़ा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -