बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख नजदीक आते ही सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपना पूरा जोर झोक दिया है। एक तरफ जहाँ प्रचार में तेजी देखने को मिल रही वहीं दूसरी ओर राजनेताओं के बड़े-बड़े वादे भी सामने आ रहे है। इसी बीच, बिहार विधानसभा चुनाव के लिए ABP-CVoter ने अपना ओपिनियन पोल जारी किया है। बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर हुए ओपिनियन पोल में नीतीश कुमार की अगुवाई वाला NDA 135-159 सीट से सबसे आगे नजर आ रहा है जबकि BJP इस चुनाव में सर्वाधिक सीट जीतने वाली पार्टी बन सकती है।
बिहार में पहले चरण में 28 अक्टूबर को 71 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। बता दें कि महागठबंधन का मुकाबला जेडीयू-भाजपा से है। आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन में कॉन्ग्रेस और वामपंथी दल साथी हैं।
#ABPOpinionPoll – NDA set to return to power in Bihar
— ABP News (@ABPNews) October 24, 2020
JDU+ projected to win seats between 135-159
RJD+ likely to get 77-98
LJP – 1-5 seats
Others 4-8
Watch LIVE TV: https://t.co/PQbT45sMtv pic.twitter.com/AaSfGRWuAL
बिहार चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राहुल गाँधी भी उतर चुके हैं। एलजेपी के चिराग पासवान अकेले चुनावी समर में उतरे हैं। पहले चरण वोटिंग से पहले एबीपी न्यूज-सी वोटर सर्वे के मुताबिक नीतीश-भाजपा के खाते में 135-159 सीट, राजद की अगुवाई वाले महागठबंधन को 77-98 सीट और एलजेपी को 1-5 सीट मिल सकती हैं, वहीं अन्य के खाते में 4 से 8 सीटें जा सकती हैं।
कुल 243 सीटों पर वोट प्रतिशत की बात करें तो NDA को 43% वोट मिल सकते हैं, महागठबंधन को 35% वोट मिल सकते हैं, चिराग पासवान की LJP को 4% और अन्य खातों में 18% वोट मिल रहे हैं।
गौरतलब है कि सर्वे के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरेगी। भाजपा को 73 से 81 सीटें मिल सकती हैं, जबकि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली पार्टी जदयू को 59 से 67 सीटें मिल सकती हैं। वहीं विकासशील इन्सान पार्टी (VIP) को 3 से 7 सीटें मिल सकती हैं और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) को 0 से 4 सीटों के बीच कुछ भी मिल सकता है। दूसरी ओर राजद को महागठबंधन में 56-64 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कॉन्ग्रेस को 12-20 सीटें मिल सकती हैं। ओपिनियन पोल के मुताबिक वामदल 9-14 सीटें में सिमटती नजर आ रही है।
एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे में यह देखने को मिला कि 60 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे नीतीश कुमार से नाराज हैं और मुख्यमंत्री को बदलना चाहते हैं। 26% लोगों ने नीतीश कुमार से नाराजगी के बाद भी उन पर भरोसा जताया है। सिर्फ 14% लोग ऐसे हैं जो न नाराज हैं और न ही नीतीश को बदलना चाहते हैं।
सर्वे के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री के लिए लोगों से उनकी पहली पसंद के बारे में राय माँगी गई थी। जिस पर लोगों ने पिछले 15 वर्षों से राज्य में शासन कर रहे नीतीश कुमार पर 30 %, तेजस्वी यादव पर 20 %, चिराग पासवान पर 14% तो मौजूदा डिप्टी सीएम और भाजपा नेता सुशील मोदी पर 10% लोगों ने भरोसा जताया। यानी चेहरों की लड़ाई में नीतीश कुमार अपने बाकी सभी प्रतिद्वंदियों से कई कदम आगे खड़े हैं।