Monday, December 23, 2024
Homeराजनीतिमोदी सरकार के दम से बाजार बम-बम, 1800 अंक चढ़ा सेंसेक्स, 10 साल में...

मोदी सरकार के दम से बाजार बम-बम, 1800 अंक चढ़ा सेंसेक्स, 10 साल में पहली बार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक वृद्धि दर को गति देने के लिए कॉरपोरेट कर की प्रभावी दर घटाने का ऐलान किया। इसके तुरंत बाद बाजार चढ़ने लगा। कुछ ही देर में मार्केट कैपिटलाइजेशन (MCap) 143.45 लाख करोड़ रुपए पर पहुॅंच गया।

अर्थव्यवस्था की सुस्ती दूर करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार की ओर से किए जा रहे उपायों का असर दिखने लगा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से शुक्रवार को की गई घोषणाओं से बाजार झूम उठा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE के सेंसेक्स ने नया रिकॉर्ड बनाया। सेंसेक्स में एक दिन में 1800 से ज्यादा अंकों की उछाल देखी गई। ऐसा इससे पहले करीब 10 साल पहले देखा गया था।

इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 362.95 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,067.75 अंक पर पहुॅंच गया। डॉलर के मुकाबले रुपया भी 66 पैसे मजबूत होकर 70.68 पर पहुॅंच गया।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक वृद्धि दर को गति देने के लिए कॉरपोरेट कर की प्रभावी दर घटाने का ऐलान किया। अब घरेलू कंपनियों के लिये सभी अधिशेषों और उपकर समेत कॉरपोरेट कर की प्रभावी दर 25.17 प्रतिशत होगी। नई दर इसी वित्त वर्ष के एक अप्रैल से प्रभावी होगी।

सीतारमण ने कहा कि घरेलू कंपनियाँ 22% की दर से भी आयकर का भुगतान कर सकती हैं, अगर वो कोई प्रोत्साहन या छूट का लाभ नहीं उठाती हैं। इन कंपनियों की प्रभावी कर दरें सरचार्ज और सेस सहित 25.17% होंगी। उन कंपनियों के लिए जो प्रोत्साहन का लाभ उठाना जारी रखती हैं, न्यूनतम वैकल्पिक कर (MAT) को मौजूदा 18.5% से घटाकर 15% कर दिया गया है।

‘मेक इन इंडिया’ अभियान को गति देने के लिए, वित्त मंत्री ने कहा कि 2019-20 से प्रभावी आयकर अधिनियम में एक और प्रविष्टि डाली गई है, जो नई घरेलू कंपनी को 1 अक्टूबर 2019 के बाद नई घरेलू विनिर्माण कंपनियाँ बिना किसी प्रोत्साहन के 15% की दर से आयकर का भुगतान कर सकती हैं।

वित्त मंत्री सीतारमण ने यह भी कहा कि पूंजी बाजार में धन के प्रवाह को स्थिर करने के लिए, जुलाई 2019 के बजट में प्रदान किया गया सरचार्ज, जो नई सरकार के गठन के बाद प्रस्तुत किया गया था, किसी कंपनी में इक्विटी शेयर या इक्विटी ओरिएंटेड फंड की एक इकाई की बिक्री पर होने वाले पूंजीगत लाभ पर लागू नहीं होगा। उन्होंने कहा कि बढ़ा हुआ अधिभार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के हाथों में डेरिवेटिव सहित किसी भी सुरक्षा की बिक्री पर होने वाले पूंजीगत लाभ पर लागू नहीं होगा।

केंद्रीय मंत्री ने सूचीबद्ध कंपनियों को राहत देने की भी घोषणा की। जिन कंपनियों ने 5 जुलाई 2019 से पहले बायबैक की घोषणाएँ की थीं, उन्हें ऐसे शेयरों के बायबैक पर टैक्स नहीं देना होगा।

इन ऐलानों के तुरंत बाद बाजार चढ़ने लगा। कुछ ही देर में मार्केट कैपिटलाइजेशन (MCap) 143.45 लाख करोड़ रुपए पर पहुॅंच गया। यह गुरुवार को 138.54 लाख करोड़ रुपए था। यानी करीब 5 लाख करोड़ की बढ़त।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -