Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाजतमिलनाडु में एक और YouTuber की गिरफ़्तारी, DMK सरकार की आलोचना करने पर मानहानि...

तमिलनाडु में एक और YouTuber की गिरफ़्तारी, DMK सरकार की आलोचना करने पर मानहानि का आरोप: गाना गाया तो उठा कर ले गई पुलिस

मामला विकरावंडी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि चुनाव प्रचार अभियान के दौरान उन्होंने करूणानिधि को लेकर एक आपत्तिजनक गाना गाया।

तमिलनाडु में यूट्यूबर सत्ताई दुरईमुरुगन की गिरफ़्तारी के बाद एक बार फिर से राज्य में अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमले के आरोप लग रहे हैं। सत्ताई दुराईमुरुगन ‘नाम तमिलार काची (NTK)’ के नेता भी हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री MK स्टालिन की सरकार की आलोचना की थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गुरुवार (11 जुलाई, 2024) को उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री करूणानिधि का अपमान करने के आरोप में कोर्तल्लम में पुलिस ने गिरफ्तार किया।

मामला विकरावंडी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि चुनाव प्रचार अभियान के दौरान उन्होंने करुणानिधि को लेकर एक आपत्तिजनक गाना गाया। नेता प्रतिपक्ष इदाप्पदी K पलानीस्वामी ने भी उनकी गिरफ़्तारी की निंदा करते हुए तुरंत रिहाई की माँग की है। वहीं NTK के मुखिया S सीमन ने भी स्टालिन सरकार के इस कदम का विरोध करते हुए उसी गाने को मीडिया के सामने दोबारा गाया। उन्होंने सरकार को चुनौती दी कि उन्हें भी गिरफ्तार किया जाए।

सीमन ने कहा कि जो लोग भी राज्य सरकार की आलोचना करते हैं और गड़बड़ियों की बात करते हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है। उन्होंने 33 दिनों में 133 हत्याएँ होने का दावा करते हुए का कि उन्हें कमजोर करने के लिए दुराईमुरुगन को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने पूछा कि क्या करूणानिधि की आलोचना करना अपराध है? इससे पहले दुराईमुरुगन को CM एमके स्टालिन के खिलाफ 2021 में दिए गए एक भाषण के कारण भी गिरफ्तार किया गया था।

उन्हें जमानत भी मिल गई थी, लेकिन मद्रास हाईकोर्ट ने इस जमानत को रद्द कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाईकोर्ट के फैसले को पलटते हुए पूछा था कि इसमें मानहानि कहाँ है और कौन ये निर्णय लेगा कि ये मानहानि है। हाल ही में तमिलनाडु में एक अन्य यूट्यूबर सुवुक्कु शंकर को भी गिरफ्तार कर के प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगा था। दुराईमुरुगन की गिरफ्तार की निंदा करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने भी कहा है कि जिस शब्द के लिए ये कार्रवाई की है उसे करुणानिधि ने खुद कई बार सोशल मीडिया पर डाला था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

8 दिन पीछा कर पुलिस ने चोर अब्दुल और सादिक को पकड़ा, कोर्ट ने 15 दिन बाद दे दी जमानत: बाहर आने के बाद...

सादिक और अब्दुल्ला बचपने के साथी थी और एक साथ कई घरों में चोरियों की घटना को अंजाम दे चुके थे। दोनों को मिला कर लगभग 1 दर्जन केस दर्ज हैं।

बाल उखाड़े, चाकू घोंपा, कपड़े फाड़ सड़क पर घुमाया: बंगाल में मुस्लिम भीड़ ने TMC की महिला कार्यकर्ता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पीड़िता ने...

बंगाल में टीएमसी महिला वर्कर की हथियारबंद मुस्लिम भीड़ ने घर में घुस कर पिटाई की। इस दौरान उनकी दुकान लूटी गई और मकान में भी तोड़फोड़ हुई।
- विज्ञापन -