केरल के सोना तस्करी केस की मुख्य आरोपित स्वप्ना सुरेश ने गुरुवार (9 मार्च 2023) को फेसबुक लाइव में नया खुलासा किया। उन्होंने इस लाइव में आरोप लगाया है कि हाल में उन्हें एक शख्स ने कॉल के जरिए 30 करोड़ रुपए का ऑफर देकर कहा कि सोना तस्करी मामले से सीएम विजयन को दूर रखा जाए। स्वप्ना के मुताबिक उन्हें सीपीएम सचिव गोविंदन मास्टर ने धमकी भी दी कि अगर वो इस पेशकश को ठुकराती हैं तो उन्हें मार दिया जाएगा।
I got an anonymous call 3 days ago from a person named Vijay Pillai. He told me that he wanted to take an interview & when I visited him, he asked me to leave Bengaluru along with my family: Swapna Suresh pic.twitter.com/Hffmh2sWeV
— ANI (@ANI) March 9, 2023
स्वप्ना ने इस लाइव के दौरान बताया कि उन्हें 30 करोड़ रुपए का ऑफर देने वाला शख्स तीन दिन पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इंटरव्यू के बहाने उनसे संपर्क में आया था। अब उन्होंने इस संबंध में कर्नाटक गृह मंत्रालय में शिकायत दर्ज करवाई है।
वह बोलीं, “मुझे विजय पिल्लई नाम के एक व्यक्ति का गुमनाम फोन आया। वह समझौता के लिए था। उसने मुझे बेंगलुरु छोड़ने के लिए कहा। सीपीएम पार्टी के सचिव गोविंदन मास्टर ने उससे कहा था कि मुझे धमकाओ और प्रदेश छोड़ने को कहो। उसने मुझे पिनाराई विजयन, उनकी बेटी और व्यवसायी युसुफ अली के बारे में चुप होने के लिए कहा। उन्होंने मुझे 30 करोड़ रुपए ऑफर किए।”
स्वप्ना सुरेश ने दावा किया, “वे चाहते हैं कि मैं हरियाणा या जयपुर चली जाऊँ। उन्होंने कहा कि मुझे हर तरह की मदद दी जाएगी, फ्लैट भी दिया जाएगा। बदले में वे चाहते हैं कि मैं मुख्यमंत्री, उनकी पत्नी, उनके बेटे, उनकी बेटी और उनके अडिशनल प्राइवेट सेक्रटरी सीएम रविंद्रन को लेकर मेरे पास जो भी डीटेल हैं, उसे उन्हें सौंप दूँ। उन्होंने कहा कि अगर मैं ये ऑफर स्वीकार नहीं करती हूँ तो वे मुझे खत्म कर देंगे। ये जान से मारने की धमकी का केस है।”
Vijay Pillai offered to buy a flat in Haryana or Jaipur, instead, he asked me to hand over all the evidence (Kerala gold smuggling scam) I have against Kerala CM Pinarayi Vijayan and family . CPI(M) party secy Govindan threatened to kill me if I disagree: Swapna Suresh pic.twitter.com/QqOFuZ5dvj
— ANI (@ANI) March 9, 2023
स्वप्ना के अनुसार उस शख्स ने उन्हें कहा कि केरल सीएम की ओर से उन्हें संपर्क करने वाले शख्स ने ये भी कहा कि अगर वे भारत छोड़ना चाहती हैं तो एक माह के भीतर फर्जी पासपोर्ट की व्यवस्था हो जाएगी।
स्वप्ना सुरेश ने लगाया था यौन दुराचार का आरोप
उल्लेखनीय है कि इससे पहले गोल्ड स्मगलिंग मामले की मुख्य आरोपित स्वप्ना सुरेश ने राज्य के तीन वरिष्ठ माकपा नेताओं पर यौन दुराचार का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि माकपा के दो पूर्व मंत्रियों और एक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने उनसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा था।
बता दें कि इससे पहले स्वप्ना ने कहा था कि सोना तस्करी में सीएम विजयन और उनका परिवार शामिल है। इसके साथ ही एक आरोपित का अपहरण करने का आरोप लगाया था। स्वप्ना ने यह भी कहा था कि केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने आतंकियों को भगाने में यूएई वाणिज्य दूतावास की मदद की थी। 4 जुलाई 2017 को यूएई के एक नागरिक को सीआईएसएफ ने कोच्चि हवाई अड्डे पर भारत में प्रतिबंधित थुरया सैटेलाइट फोन के साथ पकड़ा था।